मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने किया पटना के प्रमुख पार्कों का निरीक्षण, लिया जन सुविधाओं का जायजा
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना स्थित तीन प्रमुख पार्कों - राजधानी वाटिका इको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क और श्री कृष्णा नगर पार्क (7) का भ्रमण किया.
– फोटो है संवाददाता,पटना पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना स्थित तीन प्रमुख पार्कों – राजधानी वाटिका इको पार्क, वीर कुंवर सिंह पार्क और श्री कृष्णा नगर पार्क (7) का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने पार्कों में जन सुविधाओं, उपकरणों, और विधि व्यवस्था का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पार्कों में उपलब्ध जन सुविधाओं जैसे पेयजल, स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, बच्चों के खेलने के उपकरण और सुरक्षा के इंतजाम का जायजा लिया. इसके उपरांत उन्होंने विभाग के संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप हों और पार्क का पर्यावरण संरक्षित रहे. इसके अलावा पार्कों में साफ-सफाई और हरियाली को प्राथमिकता दी जाये. मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों और पार्क में आने वाले आगंतुकों से मुलाकात की. उन्होंने उनकी समस्याओं को सुना और आश्वस्त किया कि इन मुद्दों का शीघ्र समाधान किया जायेगा. उन्होंने राज्य सरकार की राजधानी पटना के सभी पार्कों को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए प्रतिबद्धता को दुहराया. निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों और स्थानीय प्रबंधन टीम कर्मी मंत्री के उपस्थित रहे. मंत्री ने कहा कि राजधानी वाटिका 3 में 9.97 लाख, वीर कुंवर सिंह पार्क में 7.90 लाख तथा श्री कृष्णा नगर पार्क (7) में 82 लाख की राशि से विकास कार्य हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है