25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इस बड़ी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी ने खोला अपना पहला ऑफिस, उद्योग मंत्री ने किया उद्घाटन

पटना में आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का औपचारिक उद्घाटन उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. इस मौके पर मंत्री संतोष सुमन, राज्य सरकार के अधिकारी और कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे

HCL Tech Office In Patna: बिहार अब आईटी के क्षेत्र में तेजी से अपने कदम आगे बढ़ा रहा है. अमेरिका की एनालिटिक्स और एआई कंसल्टिंग कंपनी ‘टाइगर एनालिटिक्स’ ने पटना में अपना ऑफिस पहले ही खोल दिया है. अब वैश्विक आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (HCL Technologies Limited) ने बिहार में अपना पहला इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी सेंटर शुरू किया है. यह सेंटर पटना के गांधी मैदान के पास उद्योग भवन में शुरू किया गया है. इसका उद्घाटन मंगलवार को बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया.

रोजगार और निवेश को मिलेगा बढ़ावा : नीतीश मिश्रा

इस अवसर पर उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि आज निश्चित रूप से बिहार के उद्योग और आईटी क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. आज एचसीएल टेक्नोलॉजीज के इंफ्रास्ट्रक्चर डिलीवरी सेंटर के शुभारंभ से बिहार के युवाओं के लिए आईटी क्षेत्र में असीम संभावनाओं के नए द्वार खुल गए हैं. इसके साथ ही बिहार आईटी क्षेत्र में देश के मानचित्र पर खुद को स्थापित करने की ओर आगे बढ़ गया है, जो आने वाले समय में अन्य आईटी कंपनियों को प्रेरित करेगा और बिहार में निवेश और रोजगार को बढ़ावा देगा. उन्होंने कहा कि बिहार में एचसीएल का अनुभव अच्छा होगा और मुझे लगता है कि आने वाले समय कंपनी विस्तार करेगी.

Also Read: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के आएंगे अच्छे दिन, BCCI करेगा जीर्णोद्धार, खर्च होंगे 400 करोड़

ये रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी तथा HCL Tech के चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर प्रतीक अग्रवाल, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राहुल सिंह और कंपनी के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे.

Also Read : Bihar IT Policy के तहत कंपनियों को निवेश पर 30 करोड़ रुपये तक की मदद, बिजली और किराए पर भी सब्सिडी

बिहार में बड़ा निवेश कर सकता है HCL

इससे पहले 26 जून को उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक ने एचसीएल टेक कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन की जानकारी देते हुए बताया था कि कार्यालय के उद्घाटन के बाद बिहार में एचसीएल का एक बड़ा परिसर स्थापित करने पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें