– सहकारिता मंत्री ने केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्यों की समीक्षा की
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्यों की कार्यालय कक्ष में समीक्षा की.
संवाददाता, पटना
सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के कार्यों की कार्यालय कक्ष में समीक्षा की. इस दौरान मंत्री को बताया गया कि सात सितंबर से सहकारी बैंकों में खाता खोलने का अभियान चलाया गया था. इस एक माह की अवधि में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक सीवान में 1692 खाता खोले गये और 2 करोड़ 89 लाख रुपये जमा हुए. दूसरे नंबर पर बेगूसराय में 1392 नये खाते खोले गये. जिला केंद्रीय सहकारी बैंक आरा का एनपीए अब मात्र 0.59 फीसदी रह गया है. मंत्री ने कहा कि कृषक, दुग्ध उत्पादक एवं ग्रामीण दुकानदारों को सहकारी बैंकों में खाता खोलने के लिए प्रोत्साहित करें.
उन्होंने सहकारी बैंकों को वाणिज्यिक बैंकों का प्रतिस्पर्धी बनने का सुझाव दिया. कहा कि बैंको में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कई कार्य कराये जा सकते हैं. विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि प्रबंध निदेशकों को आगामी 6 माह का लक्ष्य निर्धारित कर उसके अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया. ऋण वसूली की कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर मनोज कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक सहित 12 जिलों के जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Patna News Today : यहां पटना से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर