Patna News : भारत बंद की आड़ में हुड़दंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता: श्रवण कुमार

Patna News : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि भारत बंद की आड़ में हुड़दंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता है. लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने के कई विकल्प मौजूद हैं.

By Shreya Ojha | August 22, 2024 1:44 AM

Patna News : ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि भारत बंद की आड़ में हुड़दंग को कभी उचित नहीं ठहराया जा सकता है. लोकतांत्रिक तरीकों से अपनी बातों को सरकार तक पहुंचाने के कई विकल्प मौजूद हैं. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं.

इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मौजूद रहे. इससे पहले सभी मंत्रियों ने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. मौके पर पूर्व मंत्री रंजू गीता और पार्टी के प्रदेश महासचिव लोकप्रकाश सिंह मौजूद रहे.

Patna News : जर्जर और अनुपयोगी भवनों को सरकार नये सिरे से मल्टी स्टोरेज इमारत के रूप में तैयार करेगी : जयंत राज


भारत बंद को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि रेल और सड़क मार्ग को बाधित करना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. राजद जब हमारे साथ होती है तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान करते नहीं थकती है. वहीं सत्ता से बाहर होते ही हजार खामियां गिनाने लगती है. राजद के इस दोहरे चाल-चरित्र को बिहार की जनता अब पहचान चुकी है. उन्होंने कहा कि राजद वालों का स्वप्न कभी पूरा नहीं होगा.

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि जर्जर और अनुपयोगी भवनों को राज्य सरकार नये सिरे से मल्टी स्टोरेज इमारत के रूप में तैयार करेगी. इससे आने वाले दिनों में आम लोगों को व्यापक फायदा होगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेताओं ने छुट्टी मनाने के लिए भारत बंद का ऐलान किया है, जबकि बंदी पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ.

जयंत राज ने रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को एनडीए की ओर से राज्यसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि इससे एनडीए मजबूत होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत दर्ज करेगा.

Next Article

Exit mobile version