19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

STET और CTET अभ्यर्थी पिटाई मामले पर मंत्री विजय चौधरी ने दिया बयान,’गहराई से जांच में समय तो लगता ही है’

मीडिया से बात करते समय संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एसटीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों की पिटाई मामले पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर जांच हो रही है और गहराई से जांच होने में समय तो लगता ही है.

पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद रोजगार की मांग तेज हो गई है. इसको लेकर छात्रों ने कुछ दिन पहले राजधानी में प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस की लाठी चार्ज में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी. वहीं, इस मामले को लेकर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने (Vijay Choudhary) मीडिया से बात करते बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर बिंदु पर जांच हो रही है और गहराई से जांच होने में समय तो लगता ही है. लेकिन जांच रिपोर्ट सही आनी चाहिए.

जांच निष्पक्ष हो- विजय चौधरी

विजय चौधरी ने कहा कि घटना से पहले क्या हुआ था? कैसे ये हालत बना किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ, ये सब वीडियो फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है. सीसीटीवी देखा जा रहा है. हम समझते है कि जांच में देरी हो उससे फर्क नही पड़ता है, जांच निष्पक्ष हो इसका प्रयास सरकार की रहती है. इसीलिए इसको समय दिया गया है.

एसटीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थी मामला

बता दें कि पिछले दिनों नियोजन की मांग कर रहे एसटीईटी और सीटीईटी अभ्यर्थियों पर पटना के डाकबंगला चौराहा पर लाठी चार्ज किया गया था. इस दौरान एक अभ्यर्थी को पटना के एडीएम केके सिंह ने लाठी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया था. मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना के जिलाधिकारी से 2 दिन के अंदर जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले जिला प्रशासन ने फिर से 5 दिन का समय मांगा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें