परीक्षा में आया कम नंबर, तो पापा के डर से लखनऊ से भागकर पटना पहुंची नाबालिग, स्नैचरों ने छीना मोबाइल
हर्षिता ने बताया कि परीक्षा में कम नंबर आया था, सोचा पापा मुझे डांटेंगे इसलिए मैं शनिवार रात को ट्रेन पकड़ ली. रविवार की सुबह जब वह फोन से बात करते हुए सैदपुर पहुंच गयी. इसी दौरान झपटमारों ने हर्षिता का मोबाइल छीन लिया
पटना. कदमकुआं थाना क्षेत्र के सैदपुर स्थित स्नेचरों ने लखनऊ के हरदोई की नाबालिग छात्रा हर्षिता शुक्ला से रविवार को मोबाइल झपट लिया. मोबाइल झपटमारी के बाद 15 वर्षीय हर्षिता को रोता देख जब भीड़ जुटी तो पता चला कि वह परीक्षा में कम नंबर आने के कारण पापा के डर से यूपी से पटना पहुंच गयी. कंधे में एक छोटा सा बैग लेकर वह मोबाइल पर किसी से बात कर रही थी तभी सैदपुर के पास बाइक सवार स्नेचरों ने नाबालिग का मोबाइल झपट कर फरार हो गया. यह देख वह दंग रह गयी और फूट-फूट कर रोने लगी.
स्थानीय लोगों ने बच्ची को पहुंचाया थाने
स्थानीय लोगों ने बच्ची को रोता देख उससे पूछताछ की तो पूरे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद हर्षिता को लोगों ने कदमकुआं थाने में पहुंचाया. हर्षिता ने बताया कि परीक्षा में कम नंबर आया था, सोचा पापा मुझे डांटेंगे इसलिए मैं शनिवार रात को ट्रेन पकड़ ली. रविवार की सुबह जब वह फोन से बात करते हुए सैदपुर पहुंच गयी. इसी दौरान झपटमारों ने हर्षिता का मोबाइल छीन लिया. मिली जानकारी के अनुसार हर्षिता के पिता विवेक शुक्ला फार्मासिस्ट हैंं.
पिता ने कहा: हर्षिता को थाने में भेज दीजिए मैं कल आऊंगा…
लोगों ने जब हर्षिता से पिता का नंबर मांग कर फोन पर बात की तो…वह भी दंग रह गये. उन्होंने बच्ची को पुलिस के पास सौंपने को कहा. बच्ची से बात कर सोमवार को वह पटना आकर हर्षिता को अपने साथ ले जायेंगे. बच्ची के पास से एक छोटा बैग और राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ का आइकार्ड भी मिला है. उसी से घर का पूरा जानकारी मिला है.
Also Read: Patna News: पुलिस पर फायरिंग मामले में SIT ने मालसलामी और बहादुपर में की छापेमारी, दो संदिग्धों को उठाया
स्थानीय लोगों ने बच्ची को घर ले जाकर खिलाया खाना
नाबालिग बच्ची को रोता देख स्थानीय एक परिवार ने बच्ची को अपने साथ घर ले गये और उसे खाना खिलाया और उसके परिजनों से बात की. इस पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद कदमकुआं थाने की पुलिस ने बच्ची को बुलाकर बातचीत की और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद पिता से बात भी की है.