सांसद मीसा भारती ने दानापुर के गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
Patna News : छठ व्रत को लेकर रविवार को सांसद मीसा भारती व प्रदेश महासचिव केडी यादव ने रामजीचक, बाटा घाट, जहाज घाट, हथुआ इंक्लेव घाट, फक्कर महतो घाट, नासरीगंज घाट, नासरीगंज हजमा टोली घाट, राजपूताना घाट, चाई टोला घाट व नारियल घाट, कचहरी घाट, शाहपुर घाट, दाउदपुर घाट का निरीक्षण किया.
प्रतिनिधि, दानापुर
छठ व्रत को लेकर रविवार को सांसद मीसा भारती व प्रदेश महासचिव केडी यादव ने रामजीचक, बाटा घाट, जहाज घाट, हथुआ इंक्लेव घाट, फक्कर महतो घाट, नासरीगंज घाट, नासरीगंज हजमा टोली घाट, राजपूताना घाट, चाई टोला घाट व नारियल घाट, कचहरी घाट, शाहपुर घाट, दाउदपुर घाट का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारती ने कहा कि घाटों पर व्यवस्था को देखकर नप के इओ व नगर प्रबंधक को सख्त निर्देश दिया गया है, उन्होंने पीपा पुल नही जोड़ने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि हर साल छठ पर्व के पहले पुल जोड़ दिया जाता था. पुल नहीं जुटने से दियारा के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. भारती ने कहा कि गुरुद्वारा घाट से पीपा पुल घाट तक गंगा तट से काफी दूर चल जाने से व्रतियों को अर्घ देने के लिए दूर जाना पड़ेगा. इनके साथ राजद नेता कमलदेव यादव, अविनाश कुमार यादव, पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद सिंह, पप्पु कुमार यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है