23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मीसा भारती ने अपने सवाल से चिराग पासवान को घेरा, अपशब्द कहने वाले विवाद पर जानिए क्या बोलीं..

चिराग पासवान को अपशब्द कहने वाले विवाद पर मीसा भारती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले चिराग पासवान को आरजेडी की रैली में अपशब्द कहने वाले वायरल वीडियो से पनपा विवाद अभी तक शांत नहीं हुआ है. चिराग पासवान ने इस प्रकरण में तेजस्वी यादव को यह कहकर घेरा है कि उनके सामने ही गाली दी गयी लेकिन उन्होंने इसका विरोध नहीं किया. तेजस्वी यादव ने भी अपने ऊपर लगे आरोप का जवाब दे दिया है. चिराग पासवान ने एक पत्र लिखकर भी तेजस्वी यादव को अपनी नाराजगी जाहिर की है. वहीं अब मीसा भारती ने चिराग पासवान से भी सवाल दागा है.

मीसा भारती भी विवाद पर बोलीं..

लालू यादव की बड़ी बेटी सह राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव की जमुई में हुई रैली में चिराग पासवान की मां के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले कथित वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. घटना की निंदा करते हुए इस प्रकरण से छिड़े सियासी विवाद पर भी मीसा भारती ने सवाल खड़े किए.

ALSO READ: VIDEO: बांका में नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी कार्यकाल की दिलायी याद, तेजस्वी के दावे पर कसा तंज

मीसा भारती का चिराग से सवाल..

मीसा भारती ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. किसी भी पार्टी की महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए. वहीं चिराग पासवान को उन्होंने अपने एक सवाल से घेर भी लिया. मीसा भारती ने कहा कि मैं चिराग पासवान से पूछना चाहता हूं कि जब सम्राट चौधरी ने मेरी बहन और पिता के खिलाफ ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी तो वह शांत क्यों थे?”

अपशब्द वाले विवाद से सियासी उबाल

बता दें कि इस पूरे मामले को एनडीए ने मुद्दा बनाया है और राजद को घेरा है. राजद कार्यकर्ताओं के खिलाफ एनडीए ने चुनाव आयोग में भी शिकायत की है. भाजपा-जदयू की महिला नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपा है. इस पूरे प्रकरण पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अपने कड़े तेवर दिखाए हैं और भरोसा दिया है कि ऐसे लोगों पर हर हाल में कार्रवाई होगी. वहीं राजद नेता शिवानंद तिवारी ने आशंका जताते हुए कहा कि कहीं इस इसको तिल का ताड़ बनाकर अपनी राजनीतिक रोटी तो कुछ लोग सेंकना नहीं चाहते? उन्होंने सवाल किया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि इस घटना के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ है?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें