Patna : मनेर, मसौढ़ी व पालीगंज में मीसा को मिली भारी बढ़त, दानापुर में पिछड़ी
पाटलिपुत्र लोस क्षेत्र में राजद की डॉ मीसा भारती दानापुर को छोड़ कर बाकी सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव से आगे रहीं. वह मनेर में 34,459, मसौढ़ी में 32,625, पालीगंज में 19,681, फुलवारीशरीफ में 5914 व बिक्रम में 4730 वोटों से आगे रहीं, जबकि दानापुर में 11,870 वोटों से पिछड़ गयीं.
प्रमोद झा,पटना : पाटलिपुत्र लोस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव के गढ़ में राजद की डॉ मीसा भारती ने सेंधमारी कर जीत हासिल की. दानापुर को छोड़ कर बाकी पांच विधानसभा क्षेत्रों में डॉ मीसा भारती काफी अंतर से आगे रही. खासकर मनेर, मसौढ़ी व पालीगंज में वोटरों ने उनका काफी साथ दिया, जबकि ये इलाके रामकृृपाल का कार्यक्षेत्र माना जाता है. हालांकि, दानापुर विस क्षेत्र में मीसा पिछड़ गयी थीं. उन्हें मनेर में 34,459, मसौढ़ी में 32,625 व पालीगंज में 19,681 वोटों से पीछे रहे. मनेर व मसौढ़ी में राजद व पालीगंज में माले विधायक हैं. फुलवारीशरीफ में सिर्फ 5914 वोटों से पीछे रहे. वहां भी माले विधायक हैं. बिक्रम में वोटों का अंतर 4730 रहा़ पाटलिपुत्र में कुल 12,30,240 वोट पड़े. इनमें 49.86% वोट डॉ मीसा को, 42.93% वोट रामकृपाल को मिले.
दानापुर में भाजपा कैडर वोट की वजह से रामकृपाल रहे आगे :
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कैडर वोटों की वजह से रामकृपाल यादव को यहां बढ़त मिली. यहां उन्हें डाॅ मीसा भारती से 11,870 वोट अधिक मिले. जानकारों के अनुसार दानापुर शहरी क्षेत्र में भाजपा कैडर वोटरों का वर्चस्व है, जबकि दानापुर के दियारा क्षेत्र में राजद समर्थित वोटर अधिक हैं.रविशंकर प्रसाद को अंशुल अविजित से 14.31 % अधिक वोट मिले
पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के रविशंकर प्रसाद को कांग्रेस के अंशुल अविजित से 14.31 प्रतिशत अधिक वोट मिले. इससे रविशंकर प्रसाद को डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत का सेहरा मिला. फतुहा व बख्तियारपुर विधानसभा में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित से कम वोट मिले. लेकिन दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार व पटना साहिब में बड़े वोटों के अंतर से जीत मिली. चुनाव में रविशंकर प्रसाद को कुल वोट का 54.7 प्रतिशत व अंशुल अविजित को 40.39 प्रतिशत वोट मिले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है