Loading election data...

भूमि विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम से बदसलूकी, महिला कर्मी से अभद्रता

नौबतपुर. थाने बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 के पास गोनवां गांव में जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम से झड़प और बदसलूकी की खबर सामने आयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 12:31 AM

नौबतपुर. थाने बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे 78 के पास गोनवां गांव में जमीन विवाद सुलझाने गयी पुलिस टीम से झड़प और बदसलूकी की खबर सामने आयी है. नौबतपुर के गोनवां गांव के महेश सिंह और बिरजू के बीच 6 लेन के पास स्थित जमीन को लेकर बीते कई सालों से विवाद चल रहा है. इसी दौरान में बुधवार को महेश सिंह ने विवादित जमीन पर मिट्टी गिरवाई, जिसका विरोध बिरजू ने किया. दोनों के बीच झड़प हुई और गांव वालों ने डायल 112 को सूचित किया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो महेश सिंह ने अपने आदमियों के साथ पुलिस से झड़प और बदसलूकी की. इतना ही नहीं उन लोगों ने टीम में शामिल महिला पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया.बकाया पैसे मांगने पर हॉकर को मारपीट कर किया जख्मी दानापुर. बकाया रुपये मांगने पर अखबार के हॉकर को थाना क्षेत्र के आदमपुर में मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. जख्मी हॉकर रणधीर कुमार व छोटे भाई संधीर उर्फ साहिल कुमार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस संबंध में हॉकर जख्मी रणधीर कुमार ने स्थानीय थाने में आदमपुर निवासी अमन कुमार समेत 12 अज्ञात लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है. रणधीर ने बताया कि मेरा भाई साहिल कैमरा खरीदने के लिए 22 हजार 300 रुपये विवेक कुमार को दिया था. जब कैमरा नहीं दिया तो अपना बकाया पैसा मांगने पर पुराना कैमरे थमा दिया था और वे भी कैमरा ले लिया था. जब अपना बकाया पैसा मांग करते थे तो बराबर आनाकानी करता था और धमकी देता था. बुधवार की सुबह अखबार बांटे रहे थे तो आदमपुर निवासी विवेक कुमार के पड़ोसी अमन कुमार ने मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया है और मेरे छोटे भाई साहिल को विवेक के बड़े भाई के साथ मारपीट की है. जख्मी रणधीर ने बताया कि जब हमलोग केस करने के लिए थाना गये तो विवेक ने फांसी लगाने का प्रयास किया. विवेक को सगुना मोड़ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुझे सुबह से थाना पर बैठकर पूछताछ किया जा रहा है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version