सासाराम से बच्ची को चुरा कर मुंबई जा रहा था बेचने, कैमूर में पकड़ा गया बदमाश
रोहतास जिले के विनय कुमार परिवार के साथ पंजाब से सासाराम रेलवे स्टेशन पर लौटे थे. बस पकड़ने के लिए स्टेशन के बाहर खड़े थे. तभी उनकी सात वर्षीय बेटी लापता हो गयी. इसकी सूचना पर स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक युवक बच्ची को लेकर भागता हुआ दिखा.
सासाराम रेलवे स्टेशन के बाहर से सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे नाटकीय ढंग से एक युवक ने रेलयात्री परिवार की एक सात वर्षीय बच्ची का अपहरण कर लिया और फरार हो गया. सीसीटीवी कैमरे फुटेज व इनपुट के आधार पर आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहर्ता को कैमूर जिले के कुदरा स्टेशन के पास एक चाय दुकान से धर दबोचा और बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
जीआरपी थाना में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी
इस कांड में आरपीएफ ने नोखा थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी जीतेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया है. अपहर्ता बच्ची को मुंबई में बेचने की नीयत से उसका अपहरण किया था. मामले में जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया बदमाश
जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के विनय कुमार परिवार के साथ पंजाब के जलंधर से सासाराम रेलवे स्टेशन पर लौटे थे. बस पकड़ने के लिए स्टेशन के बाहर खड़े थे. तभी उनकी सात वर्षीय बेटी लापता हो गयी. इसकी सूचना पर स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच में एक युवक बच्ची को लेकर भागता हुआ दिखा. आरपीएफ ने तत्काल जाल बिछाया और अपहर्ता को कुदरा स्टेशन के पास एक चाय दुकान से पकड़ लिया.
क्या कहते हैं आरपीएफ प्रभारी थानाध्यक्ष
इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी थानाध्यक्ष राणावत ने बताया कि बच्ची को सकुशल बरामद करते हुए अपहर्ता जीतेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को लेकर जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर उसे मां – बाप को सौंप दिया है.