बदमाशों ने गेस्ट हाउस के दो स्टाफ को पीटा
. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के बाहर बैठकर शराब पीने का विरोध करने और रंगदारी मामले में बदमाशों ने गेस्ट हाउस के दो स्टाफ को मारपीट कर घायल कर दिया गया.
फुलवारीशरीफ. रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक होटल के बाहर बैठकर शराब पीने का विरोध करने और रंगदारी मामले में बदमाशों ने गेस्ट हाउस के दो स्टाफ को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इतना ही नहीं गेस्ट हाउस में घुसकर बदमाशों ने काउंटर के गल्ले में रखे ₹20,000 रुपये भी लूट कर ले भागे. गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में बदमाशों की करतूत कैद हो गयी है. करीब 10 -12 की संख्या में बदमाश थे. इस मामले में रामकृष्ण नगर थाना में प्रिंस कुमार, बंटी कुमार, दिनेश कुमार, दिव्या कुमार, मुकेश कुमार, विवेक कुमार समेत अन्य के खिलाफ मारपीट, लूटपाट और रंगदारी का मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि राम कृष्ण नगर में मीठापुर पुराने बस स्टैंड के सामने भूपतीपुर ढेल्वा में अस्मिता गेस्ट हाउस के बाहर दरवाजे पर रात में करीब 10-12 बदमाश बैठकर शराब पी रहे थे. गेस्ट हाउस की संचालिका नुनु देवी ने रामकृष्ण नगर थाना पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बैठकर शराब पी रहे बदमाशों का जब उनके गेस्ट हाउस के कर्मियों ने विरोध किया तो उन लोगों ने रॉड आदि से मारपीट की. वहीं गेस्ट हाउस में तोड़फोड़ का प्रयास करते हुए जबरन घुसकर ₹20, 000 लूट कर भाग गये. एक स्टाफ का गले का सोने की चेन भी लूट लिये. मारपीट में गेस्ट हाउस का स्टाफ अर्णव कुमार और पिंटू कुमार घायल हो गया, जिनका स्थानीय हॉस्पिटल में इलाज कराया गया है. गेस्ट हाउस के संचालिका ने पुलिस को बताया है कि यह बदमाश लोग पहले से ही रंगदारी की मांग कर रहे थे. बदमाशों ने गेस्ट हाउस के स्टाफ को कहा कि मेट्रो के लोग यहां ठहरते हैं, बहुत माल कमाई हो रही है, इसलिए रंगदारी देना होगा. रामकृष्ण नगर थाना अध्यक्ष अवध किशोर सिंह ने बताया कि गेस्ट हाउस के पास मारपीट की बात सामने आयी है. सीसीटीवी फुटेज भी देखा जा रहा है. मामले में कार्रवाई के लिए हर पहलू पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है