14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्रग्स लेने के लिए इंजेक्शन नहीं देने पर बदमाशों ने दुकानदार समेत तीन को पीटा

रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर न्यू जगनपुरा रोड स्थित श्री कृष्णा फार्मा दवा दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार समेत अन्य स्टाफ को हॉकी स्टिक और रॉड से जमकर पिटाई कर दी.

– दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

– हॉकी स्टिक व रॉड से पीटते दिखाई दिये बदमाश

संवाददाता, पटना रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर न्यू जगनपुरा रोड स्थित श्री कृष्णा फार्मा दवा दुकान में घुसकर बदमाशों ने दुकानदार समेत अन्य स्टाफ को हॉकी स्टिक और रॉड से जमकर पिटाई कर दी. इस घटना में सभी को चोट आयी है. बदमाशों ने घटना को अंजाम इसलिए दिया क्योंकि दुकानदार ने ड्रग्स लेने के लिए इंजेक्शन नहीं दिया. पहले तो धमकी दी, फिर कुछ देर बाद दुकान में घुसकर जमकर मारपीट की. यही नहीं बदमाशों ने कहा कि अगर मुफ्त में दवा नहीं दिया तो न ही दुकान रहेगा और न ही दुकानदार को रहने देंगे. इस घटना के संबंध में मेडिकल दुकान के मालिक अमित कुमार रंजन ने राहुल, गोलू और विकास समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ रामकृष्णानगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रामकृष्णानगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. सीसीटीवी में सभी बदमाश गमछा बांधे और मास्क लगाये हुए हैं.

पहले एविल मांगा, फिर मांगा इंजेक्शन

दुकानदार अमित कुमार रंजन ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात आठ बजे के करीब सभी बदमाश दुकान पर आये. सभी नशे में थे. एक ने एविल मांगा. एविल नहीं था. इसके बाद दूसरे ने इंजेक्शन और सूई देने के लिए कहा. स्टाफ ने कोई भी सामान देने से मना कर दिया. स्टाफ ने बगल की दुकान से ले लेने के लिए कहा. इसके बाद कहा कि अगर दवा मुफ्त नहीं दिया तो यहां दुकान नहीं चला पाओगे. इसके तुरंत बाद ही बदमाश हॉकी स्टिक और रॉड लेकर दुकान में घुस गये और मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आये चचेरे भाई पंकज, स्टाफ विनय को भी बहुत पीटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें