Loading election data...

पिस्तौल ले विद्यालय में घुसे बदमाशों ने छात्राओं को छेड़ा

मसौढ़ी . स्थानीय गांधी मैदान स्थित श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्लास रूम में सोमवार को 5 -6 की संख्या में बदमाश युवक पिस्तौल के साथ सिगरेट पीते हुए घुस आये और विद्यालय की छात्राओं के क्लास में जाकर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने लगे

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 1:32 AM

मसौढ़ी . स्थानीय गांधी मैदान स्थित श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के क्लास रूम में सोमवार को 5 -6 की संख्या में बदमाश युवक पिस्तौल के साथ सिगरेट पीते हुए घुस आये और विद्यालय की छात्राओं के क्लास में जाकर छेड़खानी व अश्लील हरकत करने लगे. इससे क्लास में बैठी सभी छात्राओं के बीच हड़कंप मच गया. आरोप है कि इस दौरान उनलोगों ने शिक्षकों के साथ गाली गलोज की और पिस्तौल दिखा उन्हें जान से मार देने की धमकी दी. हद तो तब हो गयी जब कुछ बदमाश वहां पड़े लोहे की रेलिंग और बेंच की फ्रेम उठाकर ले जाने लगे. इधर बदमाशों की इस हरकतों को देख शिक्षक शंभू सिंह ने जोखिम उठाते हुए उनमें से एक बदमाश को खदेड़कर पकड़ लिया और उसे विद्यालय के एक कमरे में बंद कर दिया. इस बीच वहां मौजूद अन्य सभी बदमाश मौके से फरार हो गये. बाद में शिक्षकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पकड़ा गया आरोपी युवक थाना के कश्मीरगंज मोहल्ला निवासी कन्हाई चौधरी के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों का नाम बताया. इसमें कश्मीरगंज मोहल्ला निवासी दिलीप रविदास के पुत्र राजेश कुमार व थाना के मलिकाना मोहल्ला निवासी राजा कुमार शामिल है. हालांकि पुलिस को मौके से पिस्तौल बरामद नहीं हुआ. इधर इस संबंध में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्वेता ने उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया कि उक्त सभी आरोपितों के द्वारा विद्यालय में कई माह से इस तरह की हरकत की जा रही थी. मना करने पर भी उनपर कोई असर नहीं हो रहा था. उनकी इन हरकतों की वजह से विद्यालय की बच्चियों के बीच दहशत व्याप्त हो गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में विद्यालय से उनके द्वारा रेलिंग और मोटर पंप की चोरी भी की जा चुकी है. इधर पुलिस गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर उसके साथ रहे अन्य आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की लेकिन वे घर से फरार थे. प्रभारी थानाध्यक्ष सह अंचल पुलिस निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही पूरे मामले की पड़ताल भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version