ज्वेलरी दुकान लूटने घुसे बदमाश, लोगों ने खदेड़ा
फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना के आइओसी रोड सिपारा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान को लूटने आये तीन अपराधियों को उस वक्त वापस भागना पड़ा जब स्थानीय दुकानदार एकजुट हो हंगामा शुरू कर दिया
फुलवारीशरीफ. बेऊर थाना के आइओसी रोड सिपारा में दिनदहाड़े ज्वेलर्स दुकान को लूटने आये तीन अपराधियों को उस वक्त वापस भागना पड़ा जब स्थानीय दुकानदार एकजुट हो हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि इस बीच दुकानदार के स्टाफ के साथ मारपीट करते हुए सोने की चेन छीनकर बदमाश भाग गये. सूचना पुलिस पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला. दुकानदारों ने बताया कि एक बाइक पर तीन बदमाश पहुंचे थे. दो अंदर पिस्तौल लेकर घुसे एक बाहर खड़ा रहा. अचानक शोर शराबा सुनकर हम लोग को एहसास हो गया की दुकान में अपराधी घुस गये हैं इसके बाद आसपास के दुकानदारों को शोर मचा कर जमा किया गया. हालांकि दुकान में घुसे लुटेरों ने दुकान के स्टाफ का पिस्तौल के बट से मार कर सिर फोड़ दिया. आइओसी सिपारा रोड स्थित नटराज ज्वेलर्स में दोपहर के दो बज कर 45 मिनट पर एक बाइक से तीन अपराधी आये. एक बाइक पर दुकान के समाने खड़ा था जबकि दो दुकान के आसपास मंडराने लगे. इन्हें देख कर पड़ोस की महिला दुकानदार को शक हुआ और वह सतर्क हो गयी. जैसे ही दोनों युवक राजीव कुमार की दुकान के अंदर घुसे महिला दुकान से निकल देखा कि दो युवक पिस्तौल लेकर गौतम के साथ मारपीट कर रहे हैं. महिला शोर मचाने लगी. शोर सुन कर दुकान में घुसे दोनों अपराधी भागने लगे. इस उन्होंने स्टाफ के गले से बीस ग्राम की सोने की चेन और लॉकेट झपट लिया. दुकानदारों ने उनका पीछा किया मगर पिस्तौल होने के कारण वह सभी पीछे हट गये. दुकान के स्टाफ गौतम ने बताया कि मालिक राजीव बाहर गये हुए हम दुकान प्रतिदिन की भांति खोल कर बैठे थे तभी दोपहर में एक बाइक से तीन युवक आये. दो युवक दुकान के अंदर घुस कर तिजोरी की चाभी मांगने लगे. चाभी नहीं देने पर उन्होंने पिस्तौल के बट से माथे पर वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है