पटना सिटी के कारोबारी से फतुहा में बदमाशों ने एक लाख रुपये लूटे

फतुहा. नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास पटना सिटी के किराना दुकान के थोक व्यवसायी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने देसी पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 12:47 AM

फतुहा.

नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के पास पटना सिटी के किराना दुकान के थोक व्यवसायी से बाइक सवार तीन अपराधियों ने देसी पिस्तौल का भय दिखाकर एक लाख रुपये से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित कारोबारी पटना सिटी के चंदन कुमार ने बताया कि शनिवार की देर शाम कच्ची दरगाह से अपने किराना व्यवसाय बाजार से बकाया रुपये को वसूल कर अपने घर पटना सिटी टेंपो से जा रहे थे तभी सबल पुर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और पिस्तौल का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया और भाग खड़े हुए. इस दौरान दहशत फैलाने के लिए तीन-चार राउंड फायरिंग भी की. सूचना मिलते ही नदी थाना पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच पाताल में जुट गयी बाइक पर सवार तीन अपराधियों की फुटेज आसपास के सिटी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. पुलिस उसके आधार पर अपराधियों की पहचान करे में जुट गयी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी. ग्रामीणों का कहना है कि नदी थाना की पुलिस इन दिनों सबलपुर और कच्ची दरगाह में समय से पेट्रोलिंग नहीं कर रही है. इस कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. वहीं नदी थाना अध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में आयी तस्वीर के अनुसार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

शराब बेचते दो भाई धराये 230 लीटर देसी शराब जब्त

पटना सिटी. मालसलामी थाना पुलिस ने शराब बेचते दो सगे भाई को पकड़ा है. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सगे भाई के खिलाफ पहले भी शराब के आपराधिक मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर चलाया गया. छापेमारी के क्रम में नबाब गंज मुहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने गिगल राय के दो पुत्र धर्मेंद्र राय और ललन राय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों भाई के पास से पुलिस ने 230 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार ललन राय के खिलाफ शराब व अन्य आपराधिक तीन मामले और धर्मेंद्र के खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version