Patna : पूर्व मंत्री श्याम सुंदर सिंह धीरज के आवास पर बदमाशों ने की फायरिंग
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री श्याम सुंदर सिंह धीरज के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास पर बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की. श्याम सुंदर सिंह धीरज ने डीजीपी और एसएसपी को इसकी जानकारी दी है.
संवाददाता, पटना : कांग्रेस के वरीय नेता और पूर्व मंत्री श्याम सुंदर सिंह धीरज के बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित आवास 6-एच/48 के मेन गेट पर तीन-चार बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. यह घटना बुधवार की देर रात 11:30 बजे की है. इस संबंध में श्याम सुंदर सिंह धीरज ने डीजीपी और एसएसपी को जानकारी दी है. पूर्व मंत्री का घर अगमकुआं थाना क्षेत्र में है. हालांकि, उनका कहना है कि सूचना देने के बाद भी अगमकुआं थाना पुलिस जांच करने नहीं पहुंची है. उन्होंने बताया कि वह चुनाव प्रचार कर घर लौटे और सो गये. इस दौरान 11:30 बजे गेट के बाहर फायरिंग की आवाज सुनायी दी. वह अपने कमरे का गेट खोल कर देखने की कोशिश की, तो दूसरी फायरिंग हुई. इतने में ही अगमकुआं थाने की गश्ती टीम पहुंच गयी. पुलिस को देख कर वे लोग फरार हो गये. उन्होंने बताया कि डीजीपी और एसएसपी को मामले की जानकारी दे दी गयी है. यह किसी बदमाश के ग्रुप ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से किया है. जिन लोगों ने फायरिंग की है, वे घर की तमाम जानकारी रखते थे, क्योंकि उन लोगों ने इस घटना को सीसीटीवी कैमरे से हट कर अंजाम दिया था. उन्होंने यह भी आशंका जतायी है कि उन बदमाशों में एक संभवत: फायरिंग करने के दौरान जख्मी भी हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है