पटना के कंकड़बाग में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बाइक लगाने को लेकर हुआ था विवाद, दो गिरफ्तार
आरोप दोनों बदमाश अपने साथियों के साथ टीपीएस कॉलेज के समीप देर शाम बैठकी लगाते हैं. इस दौरान बाइक लगाने के कारण मुहल्ले के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इस पर एक ने विरोध किया तो चमन, आकाश व अन्य उससे भिड़ गये और उस पर फायरिंग कर दी.
पटना. कंकड़बाग थाने के चिरैयाटांड़ टीपीएस कॉलेज के समीप बाइक लगाने के विवाद को लेकर बदमाशों ने मंगलवार की देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद कंकड़बाग थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बदमाश छोटू पांडेय उर्फ चमन व आकाश पांडेय को सेवेन प्वाइंट सिक्स फाइव एमएम (7.65 mm) की पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया चमन व आकाश शातिर बदमाश हैं. इसमें चमन छोटे से छोटे विवाद में भी गोली चला देता है.
बाइक लगाने को लेकर हुआ विवाद
सूत्रों के अनुसार, चमन व आकाश अपने साथियों के साथ टीपीएस कॉलेज के समीप देर शाम बैठकी लगाते हैं. इस दौरान बाइक लगाने के कारण मुहल्ले के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी. इस पर एक ने विरोध किया तो चमन, आकाश व अन्य उससे भिड़ गये और उस पर फायरिंग कर दी. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया और वहां से भाग निकला. लेकिन इस मामले की जानकारी युवक की मां ने कंकड़बाग थाना पुलिस को दी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई पहचान
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज व अन्य जानकारी के आधार पर चमन की पहचान कर ली. इसके बाद छापेमारी कर चिरैयाटांड़ के खासमहाल स्थित घर से उसे मंगलवार की देर रात पकड़ लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर आकाश को भी पकड़ा गया. कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि चमन चाय दुकानदार को गोली मारने की घटना में भी शामिल था.
Also Read: नवादा से साइबर ठगी का पैसा लेने पटना पहुंचा सरगना, पुलिस ने पकड़ा तो कहा- सारा पैसा ले लो और मुझे छोड़ दो
फरवरी 2022 में चाय दुकानदार को मार दी थी गोली
चमन ने सात फरवरी 2022 में कंकड़बाग मेदांता अस्पताल के पास चाय दुकानदार सुनील महतो को गोली मार दी थी. उस समय चमन अपने साथियों के साथ नशे में था और उसने दुकान से एक कप उठा कर तोड़ दिया था. इस पर दुकानदार की पत्नी ने विरोध जताया था, तो चमन ने गोली चला दी थी, जो सुनील महतो को लगी थी.
घटना को अंजाम देने के बाद चमन व उसके साथी फरार हो गये थे. लेकिन उन सभी की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में आने के कारण बाद पकड़े गये थे. चमन के साथ ही सुबोध, राजाबाबू्, लक्की व श्लोक का नाम चाय दुकानदार को गोली मारने के मामले में सामने आया था. चमन गिरफ्तार कर जेल भी गया था, लेकिन फिलहाल जमानत पर है.