24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली

बिहार की राजधानी पटना में देर रात दो गुटों की आपसी विवाद में कई राउंड फायरिंग की सूचना है. इस फायरिंग में तीन लोगों को गोली लगी है, जो अब खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पटना. शास्त्रीनगर थाने के पुनाइचक सब्जी मंडी में मंगलवार की रात करीब 10.13 बजे आपसी विवाद को लेकर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना में तीन को गोली लगी है. गोली से घायल लोगों में जीतेंद्र राय, अजय कुमार व गुंजन कुमार ठाकुर शामिल हैं. जीतेंद्र राय को सीने में दाहिने ओर गोली लगी है और वे पाटलिपुत्र कॉलोनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि अजय कुमार व गुंजन को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है. अजय को कमर में और गुंजन को बांह में गोली लगी है. ये दोनों खतरे से बाहर हैं. जबकि जीतेंद्र राय की हालत नाजुक है. जीतेंद्र राय व अजय कुमार पुनाइचक के पथरी गली के रहने वाले हैं. हालांकि अजय कुमार मूल रूप से बिहटा का रहने वाला है. गुंजन बांका का रहने वाला है. गुंजन उस इलाके में किराये का कमरा लेकर रहते हैं और सब्जी खरीदने पहुंचे थे. जीतेंद्र व अजय दोस्त हैं.

अजय की हत्या करने पहुंचे थे बदमाश

मंगलवार की रात सब्जी विक्रेता अपने सामान को समेट रहे थे. इतने में ही एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे. उन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. उस समय जीतेंद्र राय व अजय एक जगह पर थे और गुंजन भी बगल में सब्जी खरीदने के लिए दाम पूछ रहे थे. जीतेंद्र गोली लगने के बाद बगल में ही पथरी गली स्थित अपने घर की ओर दौड़ते चले गये और दरवाजे पर आकर गिर गये. साथ ही गोली चलते ही सब्जी मंडी में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. सूत्रों के अनुसार, पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि बदमाश अजय की हत्या करने के लिए पहुंचे थे.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने सचिवालय डीएसपी सुशील कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक से ही कुछ लोग आकर गोली चलाने लगे. उन लोगों ने क्यों फायरिंग की, उन्हें जानकारी नहीं है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को एक शराब के धंधेबाज की तलाश है और वह उसी इलाके का रहने वाला है. वह कुछ दिन पहले ही जमानत पर छुटा है. कुछ दिनों पहले अजय का इससे ही विवाद हुआ था.

Also Read: बिहार में जमाबंदी का ऑन लाइन रशीद हुआ मान्य, जमीन मालिक जल्द से जल्द करा लें यह काम

प्रेम प्रसंग के बिंदू पर जांच कर रही पुलिस

एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि फिलहाल जांच में सब्जी बेचने या फिर प्रेम प्रसंग का विवाद सामने आया है. इन दोनों ही बिंदूओं पर जांच की जा रही है. जमीन विवाद का कोई मामला नहीं है. जल्द ही फायरिंग करने वालों की पहचान कर ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें