मसौढ़ी. पटना-गया रेलखंड के नदौल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे चार-पांच बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से की गयी फायरिंग की सूचना पर पहुंची मसौढ़ी थाना की गश्ती गाड़ी की पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसमें एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया. बाद में सभी आरोपित फायरिंग करते हुए भाग निकले. हालांकि पुलिस ने एक संदिग्ध बदमाश के घर पर दबिश डाली, लेकिन वह फरार था. पुलिस ने सभी आरोपितों की पहचान कर लेने का दावा किया है. सोमवार की रात चार-पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने नदौल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर तीन राउंड फायरिंग की. नदौल स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद जीआरपी ने इसकी सूचना तारेगना जीआरपी और जीआरपी ने मसौढ़ी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही मसौढ़ी पुलिस की गश्ती गाड़ी पहुंची. पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए पटरी पार ही कर रही थी कि बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिेग कर दी. इधर इस घटना को बैरमचक के दिवंगत ग्रामीण चिकित्सक के घर में हुई चोरी की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीते सोमवार की रात फायरिंग की घटना में शामिल बदमाशें को आशंका है कि अंजनी कुमार ने अपने घर हुई चोरी के मामले में मौखिक रूप से उनका नाम बता दिया है. मिठाई दुकान में फायरिंग दुकानदार को लगी गोली बिक्रम. मंगलवार की सुबह दस बजे के करीब असपुरा लख के पास एक मिठाई दुकान में गोली चलने से अफरा तफरी मच गयी. गोली दुकानदार को दाहिने पैर में छू कर निकल गयी. मौके पर ही ग्रामीणों ने दोनों बदमाश को धर दबोच पुलिस को सौंप दिया. जख्मी दुकानदार के परिजनों ने बताया कि असपुरा लख पर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसमें एक पक्ष के लोग हथियार लहराते हुए दुकान में घुस गये. और दुकानदार पर पिस्तौल से गोली चला दी, गोली मिठाई दुकानदार आशीर्वाद कुमार (21वर्ष) को लग गयी. पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा, चार कारतूस, एक पिस्टल, एक बिना नंबर की बाइक जब्त की है. बिक्रम थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि दनारा गांव निवासी बिजेंद्र प्रसाद वहीं दूसरा नौबतपुर थाना क्षेत्र के करंजा गांव के गौतम कुमार को गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है