एसएसबी जवान के घर से 25 लाख के जेवर व नकदी ले भागे बदमाश

बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राणाबीघा गांव में एसएसबी जवान के घर का ताला तोड़कर बदमाश करीब 25 लाख रुपये के जेवर और नकदी की चोरी कर ले गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:15 AM
an image

प्रतिनिधि, बाढ़

बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत राणाबीघा गांव में एसएसबी जवान के घर का ताला तोड़कर बदमाश करीब 25 लाख रुपये के जेवर और नकदी की चोरी कर ले गये. घटनास्थल गांव से थोड़ी दूर पर खेत में है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. वहीं दूसरी तरफ डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया.

इस चोरी के बाद गांव में दहशत का माहौल है. इस संबंध में पीड़िता उषा देवी ने बताया कि शनिवार को वह बेलछी थाना क्षेत्र के भावनचक गांव में अपनी बहन से मिलने के लिए उसके घर गयी थी. घर में ताला बंद था. इसी दौरान रात में अपराधियों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. सोमवार की सुबह को पड़ोसी ने उषा देवी के घर के मेन गेट को खुला देखा तो उसे फोन पर सूचना दी. इसके बाद उषा देवी घर पहुंची तो सारा सामान तितर-बितर मिला. गोदरेज और अलमारी का ताला टूटा हुआ था जिससे करीब 20 से 25 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और एक लाख रुपये गायब थे. उषा के पति एसएसबी जवान रामनरेश और पुत्र अखिलेश बाहर रहते हैं. अखिलेश सीमा सुरक्षा में जवान के पद पर कार्यरत है. इस मामले को लेकर पीड़िता की सूचना पर मौके पर पुलिस टीम पहुंची. घर का मुआयना करने के बाद डॉग स्क्वॉड को बुला जांच पड़ताल की गयी. घर से कुछ दूरी पर सरसों के खेत में जेवर के खाली बॉक्स मिले हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सामान की चोरी की लिस्ट पुलिस को नहीं दी गयी है. वहीं शिकायत पत्र भी नहीं मिला है. हालांकि पुलिस ने जांच-पड़ताल कर रही है. लिखित तहरीर मिलने के बाद मुकम्मल कार्रवाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version