संवाददाता, पटना
दीघा थाना क्षेत्र के गेट नंबर 88 के सामने मरीन ड्राइव पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने कार सवार युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद युवक के कार की चाबी, मोबाइल व 50 हजार कैश छीन फरार हो गये. इस संबंध में वैशाली के महनार के राहुल कुमार ने दीघा थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि वह पीएमसीएच से वापस दीघा की ओर जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ओवरटेक कर कार से टकरा गयी. इस दौरान बहस के बाद मैं कार लेकर आगे बढ़ गया. गेट नंबर 88 के पास पहुंचा ही था कि स्कॉर्पियो समेत दो और कार सवार लोगों ने कार को ओवरटेक कर रोक दिया. इसके बाद कार से उतार मारपीट करने लगे. दोस्त के बीच बचाव के बाद सभी ने मारपीट करना बंद किया. इसके बाद कार की चाबी, मोबाइल और 50 हजार कैश लेकर भाग गये. घटना की जानकारी दोस्त के मोबाइल से दी, जिसके बाद परिजन आये और फिर थाना पहुंचकर मामले में शिकायत की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है