Patna News : दवा लेकर लौट रही महिला से शातिरों ने झपट ली चेन
बोरिंग कैनाल रोड स्थित रोजी स्वीट्स के पास बाइक सवार शातिरों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली. महिला बोरिंग रोड से दवा लेकर घर लौट रही थीं, तभी यह वारदात हुई.
संवाददाता, पटना : एसकेपुरी थाना क्षेत्र के बोरिंग कैनाल रोड स्थित रोजी स्वीट्स के पास बाइक सवार दो शातिरों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली. इस संबंध में दारोगा राय पथ की रहने वाली बंटी कुमारी ने एसकेपुरी थाने में अज्ञात बाइक सवार दो शातिरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. महिला ने बाइक का नंबर भी पुलिस को बताया है. उन्होंने बताया कि वह दवा लाने बोरिंग रोड आयी थीं. दवा लेने के बाद वह लौट रही थीं, इसी दौरान रोजी स्वीट्स के पास जैसे ही वह पहुंचीं, पीछे से बाइक सवार दो शातिर आये और सोने की चेन झपट कर फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसकेपुरी थाने की पुलिस पहुंची गयी. सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.
शास्त्रीनगर और सचिवालय में भी दो लोगों से हो चुकी है स्नैचिंग :
इस महीने स्नैचिंग की यह तीसरी घटना है. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के जेडी वीमेंस कॉलेज के पास छात्रा मुस्कान से बाइक सवार शातिर ने सोने की चेन झपट ली थी. वहीं सचिवालय स्थित पंचरुपी मंदिर के पास रूपसपुर की रहने वाला महिला प्राचार्य का साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग झपट कर बदमाश फरार हो गये थे. इन दोनों ही घटनाओं में अब तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.चेक करने के बहाने मोबाइल लेकर भागा खरीदार :
खिड़ी मोड़ की रहने वाली निर्मला कुमारी ने अपना मोबाइल ओएलएक्स पर बिक्री के लिए डाला था. इसी के बाद उन्हें एक कॉल आया. कॉल करने वाले शख्स ने राजीवनगर रोड नंबर 18 के पास बुलाया और चेक करने के बहाने मोबाइल लेकर फरार हो गया. इस संबंध में महिला ने राजीवनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है