20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी से इलाज के लिए निकाले बैंक से पांच लाख रुपये, बदमाशों ने छीना

दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर नीति बाग के श्यामा अपार्टमेंट के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर सेवानिवृत कर्मी से पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गये.

दानापुर. रूपसपुर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर नीति बाग के श्यामा अपार्टमेंट के समीप मंगलवार को दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर सेवानिवृत कर्मी से पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. घटना की सूचना पर एएसपी दीक्षा व थानाध्यक्ष समेत पुलिस मौके पर पहुंची और अपराधियों की तलाश में जुट गयी है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है. इस संबंध में श्यामा अपार्टमेंट के पीछे गोकुल नगर निवासी व सेवानिवृत कर्मी दिनेश प्रसाद ने स्थानीय थाने में अज्ञात बाइक सवार दो बदमाशों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.

कार से उतर घर जाने के दौरान मारा झपट्टा

सेवानिवृत कर्मी दिनेश प्रसाद ने बताया कि बीमार पत्नी के इलाज के लिए बैंक से रुपये निकाला था. उन्होंने बताया कि मंगलवार की दोपहर में घर से कार से दानापुर के तकियापर स्थित एक्सिस बैंक से अपने खाते से पांच लाख रुपये निकासी किया था और रुपये निकासी बैग में रखकर कार में बैठकर जैसे ही नीतिबाग लोहिया नगर स्थित श्याम अपार्टमेंट के समीप कार से उतारकर रुपये भरा बैग लेकर अपने घर के जाने के लिए जैसे ही पैदल बढ़े तो बाइक सवार दो बदमाशों ने मेरे हाथ से पांच लाख रूपये भरा बैग झपट्टा मार कर छीन कर मुरलीचक धनौत की ओर फरार हो गया. शोर मचाया तो बाइक सवार बदमाशों ने तेज गति से भाग गये और दोनों बदमाशों मुंह पर उजला गमछा बांध हुए थे. काले बैग में मोबाइल, इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स था. बताया जाता है कि बाइक सवार बदमाश बैंक से ही पीछा कर रहे थे. एएसपी दीक्षा ने बताया कि बैंक से पांच लाख रुपये निकासी कर घर जा रहे दिनेश प्रसाद से बाइक सवार दो बदमाश रुपये छीनकर फरार हो गये. मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें