बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी को पुल से नीचे फेंका, मौत

फतुहा. फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात कपड़ा कारोबारी को पुल के नीचे तीस फिट गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया.

By Prabhat Khabar Print | June 29, 2024 12:56 AM

फतुहा. फतुहा-दनियावां एनएच 30ए पर फतुहा रेलवे ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की रात कपड़ा कारोबारी को पुल के नीचे तीस फिट गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया. गंभीर रूप से घायल कारोबारी की इलाज के दौरान देर रात अस्पताल में मौत हो गयी. बताया जाता है कि फतुहा के गोबिंदपुर मोहल्ला निवासी विजय कुमार जयसवाल (40 वर्ष) घर से स्कूटी से बकाया पैसे का तगादा करने छोटी लाइन मोहल्ला जा रहा था. रेलवे ओवर ब्रिज के समीप एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया. धक्का लगते ही कपड़ा दुकानदार सड़क पर गिर गये तभी बदमाश उन्हें उठाकर पुल के नीचे तीस फिट गड्ढे में रेलवे लाइन किनारे फेंक दिया. लाइन किनारे घायल हालत में पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाना को दी. लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को फतुहा अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान देर रात कारोबारी की मौत हो गयी. युवक की मौत की सूचना मिलते उसके घर में कोहराम मच गया. घायल युवक ने फतुहा अस्पताल में इलाज के दौरान लोगों को बताया था कि बाइक सवार तीनों बदमाश हेलमेट लगाये हुए थे. घटना की गंभीरता को देखते हुए फतुहा डीएसपी निखिल कुमार और थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज शुक्रवार की सुबह मृतक के घर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और परिजनों को सांत्वना दी. डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया में युवक की हत्या की वजह रुपया लेनदेन से जुड़ा हो सकता. शुक्रवार के दोपहर बाद कपड़ा कारोबारी का शव गोविंदपुर मुहल्ले में आते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों के साथ-साथ आसपास की महिलाएं भी विजय के शव को देखकर दहाड़ मारकर रो रही थी. कारण को अपने पांच भाइयों में विजय सबसे छोटा था और काफी मिलन सार था उसकी शादी भी नहीं हुई थी. इस घटना से पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version