शातिरों ने क्रेडिट कार्ड से 3.43 लाख रुपये की कर ली निकासी

साइबर शातिरों ने 13 लोगों से ठगी की है. सभी मामले पटना साइबर थाने में दर्ज किये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 8:18 PM

संवाददाता, पटना

साइबर शातिरों ने 13 लोगों से ठगी की है. सभी मामले पटना साइबर थाने में दर्ज किये गये हैं. संतोष कुमार हनुमान नगर के रहने वाले हैं. शातिर उनके खाता और क्रेडिट कार्ड से 3.43 लाख रुपए की ठगी कर ली. संतोष ने पुलिस को बताया कि उनके खाते से अमेजन से शातिर ने 2.70 हजार का शॉपिंग की है. इसके अलावा शेष रुपया कैश में निकाल लिया है. इसके अलावा रामकृष्णा नगर में रहने वाली चुनचुन देवी ने रामकृष्णा नगर के गली नंबर सात के रहने वाले मंटु कुमार पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मंटू ने उनसे उनका मोबाइल ले लिया. उन्हें कहा कि आपका राशन कार्ड बनवाना है और इसी पर ओटीपी आयेगा. तीन दिन मंटू उनका मोबाइल लेकर गया और उनके खाता से 1.40 लाख की निकासी कर लिया.

बिजली अधिकारी बनकर दो लोगों से कर ली ठगी

करमलीचक के रहने वाले सुनील कुमार सिंह को शातिर बिजली अधिकारी बनकर फोन किया. उसने स्मार्ट वेरिफिकेशन के नाम पर उन्हें व्हाट्सएप कॉल किया और सारी जानकारी पूछ ली. इसके बाद शातिर उन्हें 13 रुपये का रिचार्ज करने बोला और उनके खाता से 72 हजार रुपये की निकासी कर लिया. चंदा देवी सुल्तानंगज की रहने वाली हैं. उनके मोबाइल पर बिजली अधिकारी बनकर शातिर फोन किया. कहा कि आपका बिजली मीटर अपडेट करना है. इसके बाद उनके मोबाइल पर इलेक्ट्रिसिटी बिल अपडेट डॉट एपीके फाइल भेजा. उन्होंने जैसे ही इस लिंक पर क्लिक किया उनका मोबाइल हैक हो गया और उनके खाते से 27 हजार 300 रुपये की निकासी हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version