कैंपस : पटना वीमेंस कॉलेज के कई विभागों की छात्राएं बनीं मिस फ्रेशर
मिस फ्रेशर्स के लिए छात्राओं के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया
संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में चल रहे तीन दिवसीय डिपार्टमेंटल फ्रेशर्स के दूसरे दिन, बीएमसी, वनस्पति विज्ञान, मनोविज्ञान (यूजी पीजी), बीकॉम (लेखा) सहित विभिन्न विभागों और वित्त), डेटा साइंस और एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, सांख्यिकी, समाजशास्त्र, एएमएम, इतिहास और बीकॉम प्रोफेशनल ने सक्रिय रूप से भाग लिया. प्रत्येक विभाग की छात्राओं ने अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मिस फ्रेशर्स के लिए छात्राओं के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. बीकॉम अकाउंटिंग एंड फाइनेंस की वैष्णवी श्रीवास्तव, बीकॉम प्रोफेशनल की साक्षी समृद्धि, इतिहास की जाह्नवी कुमारी, समाजशास्त्र की खुशी कुमारी, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स की चारू मुद्गल, साइकोलॉजी की सिस्टर सिंसो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की समृद्धि तिवारी, एएमएम की दीक्षा कुमारी, वनस्पति विज्ञान की मेघा कश्यप, बीएमसी की मुस्कान और सांख्यिकी की श्रेया मिस फ्रेशर्स के लिए चुनी गयीं. सांस्कृतिक समिति के सदस्यों में डॉ सिस्टर सेलीन क्रस्टा एसी, एनाक्षी डे बिस्वास, डॉ जया फिलिप, डॉ मंजुला सुशीला, सिस्टर नेल्सा एसी, डॉ सुमित रंजन, अमृता प्रकाश, सिस्टर अन्ना एसी, राजीव शामिल हैं. इसे सफल बनाने में सुमित रंजन, पूजा कुमारी, कोमल कुमारी, अद्वितीय सिन्हा और डॉ प्रभात की भूमिका अहम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है