वीमेन ऑफ द वीक: कॉन्फिडेंट होने के लिए खुद को खुद की नजरों से देखें, पढ़िए काजल चौधरी ने ऐसा क्यों कहा…
वीमेन ऑफ द वीक काजल चौधरी ने कहा कि पिछले तीन सालों से मैं मॉडलिंग से जुड़ी हुई हूं. इसी की वजह से मुझे एक तमिल फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है, जिसमें मैं लीड रोल में हूं.
वीमेन ऑफ द वीक मिस यूनिवर्स इंडिया में पटना की काजल चौधरी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. विश्व के सबसे बड़े ब्यूटी पेजेंट मिस यूनिवर्स के लिए मिस यूनिवर्स इंडिया की ओर से बिहार में पहली बार ऑफिशियल ऑडिशन का आयोजन निफ्ट में किया गया था, जिसमें काजल चौधरी का चयन किया गया है. शुरुआत में वह खुद को खूबसूरत और कॉन्फिडेंट नहीं मानती थीं.
इसकी वजह है उनका स्किन टोन और ओवरवेट. फिर उन्होंने खुद को वैसी लड़कियों के लिए उदाहरण बनाया, जो उनकी तरह सपने तो देखती थीं, लेकिन पूरा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती थीं. बता दें कि इसी प्रतियोगिता में सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) मिस यूनिवर्स खिताब हासिल कर दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं. इन महिलाओं ने न सिर्फ सुंदरता का प्रतिनिधित्व किया है, बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाते हुए अपनी एक अलग पहचान बनायी है.
अपने बारे में कुछ बताएं ? आपकी प्रारंभिक शिक्षा कहां से हुई?
मैं मूल रूप से बाजार समिति पटना की रहने वाली हूं. मेरी सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई संत जोसेफ कॉन्वेंट हाइ स्कूल में हुई है. बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल से 10वीं और लोयोला हाइ स्कूल से 12वीं की. भाई एयरफोर्स में है, तो उनसे प्रेरित होकर मैंने भी बिहार फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया है. डीयू से पांचवें सेमेस्टर तक फिलासफी ऑनर्स किया. फिर फेमिना मिस इंडिया पेजेंट में चयन होने के बाद कॉलेज को छठे सेमेस्टर में ड्राप आउट कर दिया.
आपने कहा कि आप पायलट बनना चाहती थीं, लेकिन मॉडलिंग में कैसे आना हुआ?
मुझे हमेशा से पायलट बनना था, लेकिन मैं अपने कुछ बातों के लिए कॉन्फिडेंट नहीं थी. पहला मेरा स्किन टोन और दूसरा मेरा ओवरवेट. कॉन्फिडेंस हासिल करने के लिए मैंने अपना वेट लॉस करना शुरू किया. जैसे ही वेट लॉस हुआ, मैंने मॉडलिंग के लिए अप्रोच किया और मैं लकी रही की मुझे बड़े-बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला. मॉडलिंग से मुझे खूबसूरती, कॉन्फिडेंस के साथ काम करने का पैशन मिला. मेरी इस जर्नी में मेरे माता-पिता ने हर वक्त मेरा साथ दिया बिना किसी की परवाह किये.
आपने कहा कि आप ओवरवेट थीं, ऐसे में वेट लॉस की जर्नी के बारे में बताएं?
मैं पहले 85 किलो की थी. मेरी यह जर्नी बिल्कुल सिंपल रही है, जिसमें एक्सरसाइज के साथ लाइफस्टाइल में बदलाव किया. घर का खाने के साथ बैलेंस्ड डाइट पर जोर दिया. मैंने अपने पूर्वजों के बनाये नियमों का पालन किया, जिसमें सूर्योदय के बाद खाना और सूर्यास्त के बाद नहीं खाना था. अभी जिस तरह से लोग डाइट करते हैं, ऐसा कुछ भी नहीं किया. डेढ़ साल मैंने अपना डाइट फॉलो किया और अभी मेरा वजन 55-56 किलो है.
ब्यूटी पेजेंट में आपने पहली बार कब पार्टिसिपेट किया?
जब मैं डीयू में थी, उस वक्त मुझे फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के लिए चुना गया था. तब मैं फाइनल इयर में थी. पर इस कॉन्टेस्ट के दौरान ही मेरी परीक्षा थी, जिसे मैंने ड्रॉप कर दिया. इस दौरान मुझे खुद को ग्रूम करने का मौका मिला. मैं पिछले तीन साल से मॉडलिंग कर रही हूं. 21 जुलाई को निफ्ट पटना में आयोजित मिस यूनिवर्स पेजेंट में मेरा चयन हुआ है.
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताएं?
मैंने आपको बताया कि पिछले तीन सालों से मैं मॉडलिंग से जुड़ी हुई हूं. इसी की वजह से मुझे एक तमिल फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है, जिसमें मैं लीड रोल में हूं. जबकि अभी-अभी मैंने एक तेलगू फिल्म को भी साइन किया है. जल्द मैं मिस यूनिवर्स इंडिया पेजेंट के नेशनल और इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनूंगी.