पटना के रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा स्थित रहने वाले एक पांच वर्षीय बच्चा कृशु घर के बाहर खेलते-खेलते दूर निकल गया. इसके बाद जब उसे घर का रास्ता नहीं पता चला तो वह बाइपास के पास बैठ रोने लगा. देर शाम गश्ती कर रही पत्रकार नगर थाने की पुलिस को देख वह दौड़ते हुए आ गया और पुलिस से लिपट गया. वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था.
पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी जब घर का पता नहीं चल पाया तो वह बच्चे को लेकर थाने पहुंच गयी. थाने पहुंच कर बच्चे ने जमकर उत्पात मचाया. रातभर पुलिसकर्मियों के साथ खेला और बाद में सो गया. इधर पुलिस बच्चे के परिजन की तलाश में आसपास के थानों की पुलिस को सूचना दे दी.
सोमवार की देर शाम कंकड़बाग थाने की पुलिस को परिजनों ने एक बच्चे के बारे में पूछने आयी तो पता चला कि बच्चा पत्रकार नगर थाने में है, जिसके बाद बच्चे की मां सोनी देवी ने थाने पहुंच बच्चे को अपने गले लगा लिया.
बच्चे को सुरक्षित देख मां की आंखों से आंसू निकल गये. पुलिस से सोनी देवी ने कहा कि मैं रात भर रोती रही अपने बच्चे को तलाशती रही. पूरा रामकृष्णानगर छान मारने के बाद भी जब नहीं मिला तो मैं पूरी तरह टूट गयी थी.
उधर बच्चे के पिता राहुल यादव भी बाइक लेकर सड़कों की खाख छानते रहे. सोनी देवी ने बताया कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरा बेटा मुझे मिल गया. बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस को शुक्रिया अदा करते हुए कृशु को अपने साथ ले गये.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan