लापता मां-बेटा और बेटी की उलझती जा रही गुत्थी
पटना सिटी. आलमगंज थाना के महावीर घाट पर एक ही परिवार के तीन सदस्य मां, बेटा व बेटी के गंगा में जान देने की गुत्थी रहस्यमय होती जा रही है.
पटना सिटी. आलमगंज थाना के महावीर घाट पर एक ही परिवार के तीन सदस्य मां, बेटा व बेटी के गंगा में जान देने की गुत्थी रहस्यमय होती जा रही है. पुलिस की टीम गुरुवार को भी डूबे लोगों की तलाश में गंगा में खोजबीन करायी, लेकिन सफलता नहीं मिली. एएसपी शरथ आरएस का कहना है कि मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस आइटी सेल की मदद से जांच में जुटी है. दरअसल मामला इस वजह से भी पेचीदा हो रहा है कि खुदकुशी करने आयी महिला के मोबाइल का लोकेशन और पुलिस को जिस नंबर से मैसेज आया, उन दोनों मोबाइल का लोकेशन बख्तियारपुर में मिल रहा है. ऐसे में पुलिस इस मामले को रहस्यमय मान का गुत्थी सुलझाने में लगी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार का कहना है कि खाजेकलां थाना के नवाब बहादुरपुर रोड जग्गी के चौराहा निवासी स्व अनिल कुमार की पत्नी 50 वर्षीय गीता देवी, 27 वर्षीय बेटा गौरव और बेटी 22 वर्षीय बेटी शिखा महावीर घाट पर खुदकुशी से जुड़े मामले में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस का कहना है कि परिवार के किसी सदस्य ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. पुलिस को मिले मैसेज, गंगा तट पर मिले चप्पल, बाइक व सुसाइड नोट के आधार अपने स्तर से छानबीन कर रही है. पुलिस बख्तियारपुर में भी मामले में पता लगाने की कोशिश कर रही है, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा है. पुलिस की मानें तो गंगा तट से जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें लिखा है कि निजी बैंक में काम करता है. वह मर्जी से मां, बहन के साथ सुसाइड के लिए जा रहा है. इसके लिए कोई जिम्मेवार नहीं है. मुहल्ले के लोगों की मानें तो लापता गौरव की बहन शिखा की शादी होने वाली थी, जिसकी तैयारी में परिवार के लोग लगे थे. ऐसी सूचना से मुहल्ले के लोग हतप्रभ हैं. चर्चा है कि परिवार ने कर्ज लिया था, लेकिन कर्ज कितना और किससे लिया, यह स्पष्ट नहीं है. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है. थानाध्यक्ष का कहना है कि बुधवार को तड़के चार बजे महिला के मोबाइल का टावर लोकेशन बख्तियारपुर में मिला है. ऐसे में पुलिस मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.