दनियावां से लापता तीन वर्षीय ऋशव का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता
patna news:दनियावां . प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव से नाना के घर के पास से गुरुवार की शाम चार बजे लापता हुआ लगभग तीन वर्षीय ऋशव कुमार का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.
दनियावां . प्रखंड के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के सिगरियावां गांव से नाना के घर के पास से गुरुवार की शाम चार बजे लापता हुआ लगभग तीन वर्षीय ऋशव कुमार का 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस परिजनों के बताये कई ठिकानों पर छापेमारी की पर ऋशव का कोई पता नहीं चल पाया है. गुरुवार की रात पीड़ित परिवार के परिजन दनियावां बाजार स्थित सिगरियावां गांव की एक विधवा महिला के घर में शक के आधार पर खोजबीन की पर बच्चा का कोई पता नहीं चल पाया है.
वहीं ग्रामीणों के भय से उक्त विधवा महिला अपने घर से फरार हो गयी है. वहीं शाहजहांपुर थानाध्यक्ष मुन्ना दास ने बताया कि परिजनों द्वारा सूचना देने के बाद से ही पुलिस तीन वर्षीय बालक की खोज में सिगरियावां गांव सहित आसपास के इलाके में छापेमारी करने में जुटी हुई है.24 घंटे बीत जाने के बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. इस घटना के बाद से परिजनों में किसी अनहोनी होने की आशंका से मायूसी छाई हुई है. लापता ऋशव मूल रूप से फतुहा थाना क्षेत्र के शिवचक गांव निवासी नीरज कुमार का पुत्र था, जो कुछ दिनों से वह अपनी मां प्रियंका कुमारी के साथ अपने नाना के घर गया हुआ था.अनियंत्रित
ट्रक ने मारी ऑटो में टक्कर, चार घायल
दुल्हिनबाजार. शुक्रवार की देर शाम स्थानीय बाजार स्थित पीएनबी बैंक के पास पाली-बिहटा मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित ट्रक ने एक ऑटो में टक्कर मार दिया. इस हादसे में चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये. टक्कर के बाद टेंपो सड़क किनारे खड़े एक युवक पर पलट गया. घायल की पहचान दुल्हिन बाजार निवासी महेन्द्र प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार के रूप में हुई. वहीं अन्य तीन घायलों की पहचान जहानाबाद निवासी 34 वर्षीय पप्पू साव, 45 वर्षीय अनिल साव व 44 वर्षीय जितनी देवी के रूप में हुई है. सभी घायलों को दुल्हिन बाजार पीएचसी में लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने आनन्द कुमार, पप्पू साव व जितनी देवी को पटना पीएमसीएच भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है