18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा से लापता छात्र बक्सर में ट्रेन से कटा, ट्रैक पर मिला शव

बिहटा थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी गणेश पांडेय का पुत्र आदर्श कुमार पांडेय (15 वर्ष ) प्रत्येक दिन की भांति बीते गुरुवार 18 जुलाई को घर से कोचिंग के लिए निकला था. 24 घंटे के बाद शुक्रवार को बक्सर के रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया गया.

प्रतिनिधि, बिहटा

बिहटा थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी गणेश पांडेय का पुत्र आदर्श कुमार पांडेय (15 वर्ष ) प्रत्येक दिन की भांति बीते गुरुवार 18 जुलाई को घर से कोचिंग के लिए निकला था. 24 घंटे के बाद शुक्रवार को बक्सर के रेलवे ट्रैक से उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वह कनपा के पतुत स्थित शिवम स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था.

बताया जाता है कि 18 जुलाई की सुबह 8 बजे वह घर से कोचिंग के लिए साइकिल से निकला था. वह स्कूल में ही कोचिंग पढ़ने जाता था, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित होकर सभी जगहों पर खोजबीन की. किशोर के नहीं मिलने पर परिजनों ने बिहटा के आइआइटी थाने में गुमशुदगी का आवेदन दे बच्चे को सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी थी. 24 घंटे के बाद परिजनों को शुक्रवार 19 जुलाई की सुबह अनजान मोबाइल नंबर से फोन कर किसी व्यक्ति ने किशोर का स्कूल बैग और कपड़ा बक्सर में फेंके होने की सूचना दी. इसके बाद सभी परिवार भागे-भागे बक्सर पहुंचे तो रेल पुलिस ने उनलोगों को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक किशोर का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. परिजनों को शव की पहचान करायी गयी. शव की पहचान करते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे. आइआइटी थाना प्रभारी ने कहा कि छात्र की गुमशुदगी का आवेदन मिला.जांच की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि किशोर का शव बरामद किया गया है. फिलहाल सभी मामलों पर जांच की जा रही है. इस संबंध में बक्सर जीआरपी का कहना है कि बीते दो दिन पूर्व गुरुवार की देर रात बक्सर रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर आगे के पक्षिम छोड़ के पोल संख्या 661/6के समीप रात के 9 बज कर 45 मिनट पर डाउन लाइन से गुजर रही प्रयागराज हावड़ा विभूति एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौत हुई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें