25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में लापता मासूम छात्र का शव नाले में मिलने से मचा बवाल, आक्रोशित लोगों ने स्कूल में लगा दी आग

पटना में एक लापता स्कूली छात्र का शव स्कूल के पास ही एक नाले से बरामद किया गया. लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.

राजधानी पटना में एक लापता बच्चे का शव स्कूल के पास ही एक नाले से बरामद किया गया. जिससे बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं लापता छात्र का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी लोगों का गुस्सा भड़का और स्कूल में ही आक्रोशित लोगों ने आग लगा दी. हालांकि दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया और आग पर काबू पा लिा गया. दीघा के पॉल्सन रोड की ये घटना है.

लापता मासूम का शव मिलने से बवाल

पटना के दीघा इलाके में टिनी टॉट स्कूल पर आक्रोशित लोगों ने धावा बोल दिया. एक लापता बच्चे का शव बरामद होने के बाद लोग गुस्साए हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, पॉलसन निवासी शैलेंद्र राय का मासूम बेटा आयुष कुमार गुरुवार को स्कूल गया था. क्लास खत्म होने के बाद वह स्कूल में ही ट्यूशन भी लेता था. गुरुवार को भी सबकुछ रोज की तरह ही चला. लेकिन ट्यूशन के बाद भी बच्चा स्कूल से घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर उसे ढूंढने लगे.

ALSO READ: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में दो बच्चे व महिला की मौत, मुंडन के लिए आरा से देवघर जा रहा था परिवार

स्कूल के पास नाले से बरामद हुआ शव

जब शाम को बच्चा स्कूल से घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गयी. वहीं लोग तब सन्न रह गए जब काफी खोजबीन के बाद बच्चे का शव स्कूल के पास ही एक नाले से बरामद किया गया. आधी रात के बाद बच्चे का शव बरामद हुआ. जिससे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजन ने स्कूल संचालक पर हत्या कर शव को छुपाने का आरोप लगाया है.

स्कूल में लोगों ने लगा दी आग

वहीं इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. शुक्रवार की सुबह लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. स्कूल पर भी लोगों का गुस्सा फूटा और गुस्साए लोगों ने स्कूल में आग लगा दी. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम व अग्निशमन विभाग की टीम फौरन मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी बुलायी गयी और आग पर काबू पाया गया. पुलिस की टीम अब मौके पर मौजूद है और स्थिति को सामान्य किया गया है. हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें