Patna : मिशन टोटल सेग्रिगेशन अभियान शुरू, 75 टीमें घर-घर जाकर करेंगी जागरूक
राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने गुरुवार को ‘मिशन टोटल सेग्रिगेशन’अभियान का शुभारंभ किया़ इसके तहत 75 टीमें घर-घर जाकर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक करेंगी.
संवाददाता, पटना :राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि स्वच्छता हमारे संस्कार में है. बस उसे व्यवहार और विचार में भी लाना है. यह हम सबकी जिम्मेदारी है और हमें स्वच्छता स्वभाव को सिर्फ महीने-दो महीने नहीं, बल्कि जीवन भर के लिए अपनाने का संकल्प लेना होगा. वह गुरुवार को बापू सभागार में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आयोजित ‘मिशन टोटल सेग्रिगेशन’अभियान का शुभारंभ कर रहे थे. अभियान के तहत पटना नगर निगम की 75 टीमें घर-घर जाकर लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग रखने को लेकर जागरूक करेंगी. इसके लिए 2000 लोगों को प्रशिक्षित किया गया है. कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सिर्फ बोलना नहीं, करके भी दिखाना होगा.उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के लिए ‘मिशन टोटल सेग्रीगेशन’ और ‘सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट’ दोनों ही बेहद अहम प्रोजेक्ट हैं. राज्य को अगर कचरा प्रबंधन करने में 5000 करोड़ रुपये का भी खर्च आयेगा, तो मैं वित्त मंत्री के नाते उसे दूंगा. उन्होंने कहा कि यूएनओ की टीम अगर छठ महापर्व में बिहार आयेगी, तो उसे देशभर के मुकाबले बिहार से ज्यादा स्वच्छ शहर नहीं मिलेगा.
स्कूलों में बच्चे लेंगे स्वच्छता की शपथ
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने लोगों को सूखा-गीला कचरा अलग-अलग कर रखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा सभी स्कूलों में दो-दो डस्टबिन रखने को लेकर मंजूरी मिल गयी है. इसके साथ ही जल्द ही हर स्कूल में प्रार्थना की तरह बच्चे स्वच्छता की शपथ भी लेंगे. इसके लिए शिक्षा मंत्री ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि पटना में डोर- टू- डोर स्वच्छता से हम सभी जुड़ गये हैं. अब हमें दूसरे पायदान पर जाना सेग्रिगेशन को अपनाना है. बिना कचरे को अलग-अलग किये हम उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पटना के 500 स्कूलों में जाकर बच्चों को ‘एक पत्र अभिभावक के नाम’ लिखने के लिए भी प्रेरित करेंगे.देश तभी बदलेगा जब हम बदलेंगे
सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश तभी बदलेगा जब हम बदलेंगे. नगर विकास मंत्री से अनुरोध करूंगा कि वह छठ के वक्त स्वच्छता कार्यक्रम रखें. साथ ही शहर के सबसे गंदे स्पॉट पर जाकर सफाई कर लोगों को जागरूक करें. कार्यक्रम में विधायक अरुण कुमार सिन्हा व संजीव चौरसिया, मेयर सीता साहू, डिप्टी रेशमी चंद्रवंशी, विभाग के सचिव अभय सिंह, नगर आयुक्त, वार्ड पार्षद, स्टेकहोल्डर्स, सफाईकर्मी आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है