Loading election data...

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य को लेकर अपर मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश…

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर आज अपर मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी

By RajeshKumar Ojha | July 17, 2024 10:19 PM

मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य की प्रगति का पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बुधवार को जायजा लिया. उन्होंने करबिगहिया पहुंच कर स्थल निरीक्षण किया. करबिगहिया के पास मीठापुर फ्लाइओवर के पास एलिवेटेड रोड की कनेक्टिविटी होनी है.

उन्होंने बिहार राज्य पथ विकास निगम के अधिकारियों को एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही करबिगहिया के पास बननेवाले गोलंबर और लिंक पथ को जोड़नेवाले प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी ली. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को बचे हुए काम में तेजी लाने को कहा.

ये भी पढ़ें…रूसी सेना के लिए बिहार में बनता है ये समान, टेक्सटाइल सेक्टर की कई कंपनियां में अब करेगी निवेश,

मौके पर बिहार राज्य पथ विकास निगम के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, बिहार राज्य पुल निर्माण के अधिकारी सहित प्रोजेक्ट से जुड़े वरीय अभियंता उपस्थित थे. मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड का विस्तार पुनपुन तक किया गया है. महुली से पुनपुन तक फोरलेन बनना है.

सिपारा से महुली तक एलिवेटेड रोड तैयार है. भूपतिपुर के पास रैंप बना कर जोड़ना है. सिपारा से मीठापुर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. मीठापुर से पुनपुन तक सड़क निर्माण पर पटना-गया फोरलेन की कनेक्टिविटी होने से दक्षिण बिहार की आवागमन सुविधा बढ़ेगी.

Next Article

Exit mobile version