संवाददाता,पटना जेडी वीमेंस कॉलेज में छात्राओं को सशक्त बनाने और उनके स्किल को डेवलप करने के लिए मिथिला पेंटिंग का पांच महीने का सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जा रहा है. इसका अगला बैच 18 नवंबर से शुरू किया जायेगा. इच्छुक छात्राएं इस हफ्ते तक अपना नाम हिंदी विभाग में दे सकती हैं. यह कोर्स मां प्रेमा फाउंडेशन की ओर से संचालित है. इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में पहले बैच की शुरुआत की गयी थी. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने कहा कि छात्राओं का पढ़ाई के साथ सर्वांगीण विकास हो इसके लिए इस तरह का स्किल डेवलपमेंट कोर्स कॉलेज में समय-समय पर चलाया जाता है. इसका मकसद छात्राओं को एक ऐसी विधा से जोड़ना है, जो उन्हें आगे जाकर रोजगार से जुड़ने का मौका देगा. 30-40 छात्राओं का बैच चलाया जा रहा है और कोर्स पूरा होने के बाद उन्हें सर्टिफिकेट भी दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है