14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : जेडी वीमेंस कॉलेज में मिथिला पेंटिंग की कक्षाएं हुई शुरू

जेडी वीमेंस काॅलेज में मिथिला पेंटिंग का छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स का तीसरा बैच सोमवार से शुरू हो गया.

– पेपर, जूट, कपड़ाें पर पेंटिंग सहित मिथिला वाल पेंटिंग का होता है प्रशिक्षण संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस काॅलेज में मिथिला पेंटिंग का छह महीने के सर्टिफिकेट कोर्स का तीसरा बैच सोमवार से शुरू हो गया. मां प्रेमा फाउंडेशन की ओर से कॉलेज में यह कोर्स संचालित हो रहा है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने बताया कि नये बैच की कक्षाएं आरंभ हो गयी हैं. छात्राएं मिथिला पेंटिंग की बारीकियों से अवगत होंगी. यहां छह महीने तक पेपर, जूट, कपड़े की पेंटिंग प्रशिक्षण के साथ-साथ वाल पर भी मिथिला पेंटिंग का प्रशिक्षण कराया जाता है. इसके लिए मां प्रेमा फाउंडेशन की ओर से सभी तरह की सुविधाएं छात्राओं को मुहैया करायी जा रही हैं. इस बार छात्राओं को दो प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षित किया जायेगा. राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाली नूतन दास और राज्य स्तर पर अवार्ड प्राप्त कर चुकीं दीपा कुमारी हैं. फाउंडेशन की सीइओ ज्योति ने बताया कि नये बैच में 50 सीटें थे, लेकिन विशेष आग्रह पर तीन सीट बढ़ाते हुए 53 छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी. यह कोर्स छह महीने तक संचालित किया जायेगा. अगले महीने पुराने बैच की छात्राओं का प्रमाण पत्र दिया जायेगा. मौके पर कॉलेज की बर्सर प्रो रेखा मिश्रा, नोडल अधिकारी डॉ नलिनी, राधा कुमारी, स्मृति कुमारी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें