मिजोरम-त्रिपुरा की पुलिस बिहार से लेगी कानून- व्यवस्था के टिप्स
मिजोरम और त्रिपुरा के पुलिसकर्मी बिहार में आकर यह जानेंगे कि यहां के पुलिस और पदाधिकारी कानून- व्यवस्था को कैसे बनाये रखते हैं.
पटना : मिजोरम और त्रिपुरा के पुलिसकर्मी बिहार में आकर यह जानेंगे कि यहां के पुलिस और पदाधिकारी कानून- व्यवस्था को कैसे बनाये रखते हैं. बिहार में शराबबंदी को सफल बनाने के लिए कौन- कौन उपाय किये गये हैं. यहां के सुशासन का फलसफा क्या है.‘ एक भारत-श्रेष्ठ भारत ’ योजना के तहत अलग-अलग राज्यों के पुलिसकर्मी एक-दूसरे की संस्कृति -कार्यशैली से रू-ब-रू होंगे. साथ रहकर काम करेंगे. गृह मंत्रालय ने एक राज्य से दूसरे राज्य के साथ जो जोड़ा बनाया है, उसमें बिहार के साथ त्रिपुरा और मिजोरम पुलिस है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों की पुलिस के बीच सांस्कृतिक और काम करने के तरीके के आदान-प्रदान के लिए ‘ एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ योजना शुरू की है. इसमें बिहार पुलिस के पदाधिकारियों को दूसरे राज्य भेजा जायेगा. दूसरे राज्य के पुलिस पदाधिकारी – जवान बिहार आयेंगे. बिहार के ग्रुप में त्रिपुरा और मिजोरम हैं. तीनों राज्य की पुलिस पूरी तरह से अलग संस्कृति और भाषा बोली वाली है. इन राज्यों से हर माह दस-दस जवान बिहार आयेंगे. बिहार से हर माह 10 पुलिस पदाधिकारी- सिपाही मिजोरम, इतने ही त्रिपुरा भेजे जायेंगे.