‘बीजेपी टिकट दे तो छोड़ दूंगी कांग्रेस’, महागठबंधन में टूट के बीच विधायक नीतू सिंह का बड़ा बयान
बिहार में महागठबंधन में लगातार हो रही टूट के बीच अब कांग्रेस विधायक नीतू सिंह के बयान ने एक बार फिर से राजनीतिक पारा हाई कर दिया है. नीतू सिंह ने संकेत दिए कि भाजपा अगर उनकी एक शर्त मान ले तो वो बीजेपी में शामिल होने को तैयार हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. महागठबंधन से विधायक टूट कर लगातार एनडीए में शामिल हो रहे हैं. सत्ता परिवर्तन के बाद से अब तक कांग्रेस व राजद के सात विधायकों ने एनडीए का दामन थाम लिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस की एक और विधायक ने पलटी मारने का संकेत दिया है. कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने कहा कि बीजेपी अगर उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट देती है तो वो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल होने को तैयार हैं.
लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं नीतू सिंह
रिपोर्ट्स के मुताबिक नवादा जिले के हिसुआ से कांग्रेस विधायक नीतू सिंह पिछले कुछ दिनों से विधानसभा नहीं आ रही थीं. लेकिन वह बजट सत्र के आखिरी दिन सदन में पहुंचीं. विधानमंडल भवन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नवादा से हर बार बाहरी उम्मीदवार जीत कर सांसद बन जाता है. लेकिन जनता अब स्थानीय सांसद चाहती है. इसलिए वह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं और इसके लिए अपनी पार्टी से टिकट मांग रही हैं.
बीजेपी टिकट देगी तो सोचेंगे
नीतू सिंह ने कहा कि उन्हें कांग्रेस पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है. वह सिर्फ अपने लोगों के स्थानीय सांसद की मांग पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. ऐसे में अगर बीजेपी उन्हें नवादा लोकसभा से चुनाव लड़ने के लिए टिकट देती है तो वह इस पर विचार करेंगी. विधायक नीतू सिंह के इस बयान से अब कांग्रेस में खलबली मच गई है. क्योंकि पहले ही कांग्रेस के दो विधायक सिद्धार्थ आनंद और मुरारी गौतम बागी हो चुके हैं.
महागठबंधन में टूट का सिलसिला जारी
शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र का अंतिम दिन था.दोपहर के बाद विधानसभा के अंदर सदन में गैर सरकारी संकल्प लिए जा रहे थे, इसी बीच राजद के भभुआ विधायक भरत बिंद सदन में पहुंचे और सत्ता पक्ष की बेंच में जाकर बैठ गए. सदन में मौजूद सदस्य कुछ समझते इसके पहले ही पास में बैठे विधायक नितिन नवीन ने इशारा कर यह बताने का प्रयास किया कि राजद के और एक विधायक ने एनडीए का दामन थाम लिया है. राजद में यह पांचवी टूट है. उसके पहले राजद के चार विधायक प्रह्लाद यादव, चेतन आनंद, नीलम देवी, और संगीता देवी पार्टी छोड़ चुकी हैं.जबकि कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी गौतम ने विधानसभा में सत्ता पक्ष की ओर हो लिये थे.