कुरथौल में विद्यालय भवन का उद्घाटन करने से विधायक को रोक, धक्का-मुक्की

patna news: फुलवारीशरीफ. गणतंत्र दिवस पर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुरथौल के नये भवन का उद्घाटन करने से विधायक गोपाल रविदास को दबंगों ने रोक दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 12:54 AM

फुलवारीशरीफ. गणतंत्र दिवस पर बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, कुरथौल के नये भवन का उद्घाटन करने से विधायक गोपाल रविदास को दबंगों ने रोक दिया. विधायक का कहना है कि उनके विधायक फंड से विद्यालय के भवन का निर्माण कराया गया है, उस स्कूल के वह अध्यक्ष भी हैं. इस नाते उनका उद्घाटन करना संविधानिक अधिकार है.

विद्यालय भवन का उद्घाटन करने वह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह पहुंचे थे. आरोप है कि उद्घाटन से पहले वहां मौजूद दबंग जाति के लोगों ने उन्हें जाति सूचक शब्दों के साथ अपमानित किया और धक्का-मुक्की करके भगाया.

सीपीआइ एमएल के विधायक गोपाल रविदास ने बताया कि रोकने वालों में चुन्नू सिंह, मिथिलेश सिंह, हंसराज हंस सहित 10 अन्य लोग थे जिनका नाम पता नहीं जानते. विधायक रविदास ने कहा कि यह सभी बीजेपी जेडीयू के समर्थक लोग हैं.

विधायक ने बताया कि घटना के बाद वे परसा बाजार थाना पहुंचे और उन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है.विधायक के साथ भाकपा माले के साधु शरण, राजद के ध्रुव यादव सहित बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

विधायक को भगाने के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय कुरथौल पंचायत की मुखिया गीता देवी से विद्यालय भवन का उद्घाटन करवा दिया.

ग्रामीणों ने कहा- नहीं किया दुर्व्यवहार :

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कोई दुर्व्यवहार नहीं किया, केवल उद्घाटन नहीं हाेने दिया. वहीं ग्रामीणों का ये भी कहना है कि विद्यालय के निमार्ण में उनकी कोई भूमिका नहीं है बल्कि पूर्व मंत्री श्याम रजक और रामकृपाल यादव की भूमिका है.

परसा बाजार थाना अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि विधायक एक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने गये थे, जहां कुछ ग्रामीणों पर उन्होंने धक्का-मुक्की और अपमानित कर भागने का आरोप लगाया है. मामले की छानबीन की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी टीम लगातार काम कर रही है. सभी आरोपित फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version