राबड़ी देवी समेत महागठबंधन के 5 MLC प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, लालू-तेजस्वी रहे मौजूद
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए पर्चा दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. महागठबंधन की ओर से पांच उम्मीदवारों ने आज अपना पर्चा दाखिल किया. राबड़ी देवी समेत इन सभी उम्मीदवारों का चुनाव जीतना लगभग तय माना जा रहा है.
पटना. बिहार विधान परिषद के लिए आज महागठबंधन के सभी 5 उम्मीदवारों ने पर्चा भर दिया. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद भी इस दौरान मौजूद रहें. महागठबंधन की ओर से राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीकी, फैसल अली, उर्मिला ठाकुर और माले की शशि यादव ने नामांकन किया. एनडीए के उम्मीदवार भी आज नामांकन करेंगे. आज नामांकन दाखिल का अंतिम तारीख है.
राबड़ी देवी सबसे पहले जमा की नामांकन पत्र
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन की ओर से सबसे पहले पूर्वसीएम राबड़ी देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया. राबड़ी के नामांकन भरने के बाद लालू यादव ने विक्ट्री साइन दिखाया. उसके बाद आरजेडी की ओर से अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश राजद प्रवक्ता डॉ. उर्मिला ठाकुर एवं राजद के कार्यकारिणी सदस्य फैसल अली ने नामांकन भरा. वहीं माले की ओर से शशि यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस के समर्थक भी विधानसभा मेंमौजूद रहे और महागठबंधन के प्रत्याशियों का समर्थन किया. वहीं बीजेपी के प्रत्याशी भी मंगल पांडेय, अनामिका सिंह एवं लाल मोहन गुप्ता ने भी अपना नामांकन दाखिल किया.
तेजस्वी यादव का भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप
महागठबंधन के उम्मीदवारों के नामांकन के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज हम लोगों के पांच उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. उनमें से दो महिलाएं हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग महिला सशक्तिकरण की जो बात करते हैं, वह करके दिखाते हैं. भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जो भी संवैधानिक संरचना है, उसे बर्बाद किया जा रहा है. जो भी संवैधानिक संस्थाएं हैं, उसको हाईजैक किया जा रहा है.
Also Read: मुजफ्फरपुर का खादी मॉल होगा पटना से खास, एक हजार बुनकरों को मिलेगा रोजगार
11 सीटों पर एमएलसी का चुनाव
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं. इनमें 6 सीटों पर एनडीए और 5 सीटों पर महागठबंधन की जीत है. एनडीए की ओर से 3 सीटें बीजेपी के खाते में गई है, जबकि 2 सीटें जेडीयू और एक सीट हम के हिस्से में आई है. जेडीयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और खालिद अनवर और हम नेता संतोष सुमन ने नोमिनेशन किया है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को उम्मीदवार बनाया है.