पटना. मनरेगा में इस वित्तीय वर्ष 11.25 करोड़ मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है. पहले फेज में राज्य को 17 करोड़ मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य दिया गया है. मानव दिवस सृजन में पांच जिलों का ग्राफ खराब चल रहा है. समस्तीपुर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्वी चंपारण और किशनगंज जिले में लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस का सृजन नहीं किया गया है. इन जिलों को राज्य मुख्यालय ने स्थिति सुधारने का निर्देश दिया है. इस वित्तीय वर्ष अब तक 37 लाख 31 हजार ने मनरेगा से काम मांगा. इसमें अब तक 37 लाख 15 हजार को काम मुहैया कराया गया. मनरेगा से इस बार राज्यभर में एक करोड़ 77 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित है. बारिश का इंतजार किया जा रहा है. बारिश शुरू होते ही पौधरोपण का कार्य शुरू हो जायेगा. बीते वर्ष से इस साल एससी-एसटी वर्ग के लोगों की मनरेगा में काम करने की सहभागिता बढ़ी है. बीते वर्ष एससी-एसटी की संख्या 20 फीसदी थी. इस वर्ष यह बढ़कर अभी तक 22 फीसदी हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है