राजस्थान के नेता के पास मिला पटना से लूटा गया मोबाइल, समर्थक ने दिया था गिफ्ट
पटना से लूट गया एक मोबाइल फोन राजस्थान के नेता के पास से मिला. नेता जी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने खुद मोबाइल को वापस भेज दिया. मोबाइल उन्हें एक समर्थक ने गिफ्ट में दिया था.
पटना से करीब डेढ़ महीने पहले लूट गया मोबाइल फोन राजस्थान के एक शहर के नेता के पास से बरामद हुआ है. बताया गया की राजनेता को उन्हीं के एक समर्थक ने मोबाइल को गिफ्ट के रूप में दिया था. पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला की समर्थक ने किसी दुकान से यह मोबाइल फोन खरीदा था. पटना पुलिस से संपर्क होने के बाद राजनेता ने उसे खुद सचिवालय थाने के पते पर मोबाइल भेज दिया.
नेता जी की उड़े होश
सचिवालय थाना पुलिस ने जब राजस्थान के नेता को इस बारे में जानकारी दी की वह जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कुछ दिनों पहले पटना से चोरी हुआ था. यह सुनते ही नेता जी के होश उड़ गए. पहले तो उन्हें लगा की पुलिस नहीं बल्कि कोई और उन्हें यह गलत जानकारी दे रहा है. जिसके बाद पटना पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया तब जाकर नेता जी को भरोसा हुआ की वह चोरी किया हुआ मोबाइल इस्तेमाल कर रहे हैं.
डेढ़ महीने पहले चोरी हुआ था मोबाइल
बताया जाता है कि डेढ़ माह पहले विधानसभा के पास मीठापुर के कन्नू लाल साह रोड निवासी व स्टील कारोबारी रंजीत कुमार से अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था. मोबाइल काफी कीमती था. जिसके बाद व्यवसाई ने सचिवालय थाना में मामला दर्ज कराया. लूट के काफी दिनों तक मोबाइल बंद था. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की तो मोबाइल ऑन मिला.
आइएमईआइ नंबर को किया गया ट्रैक
सचिवालय थाने की पुलिस ने उस मोबाइल के आइएमईआइ नंबर को सर्विलांस पर डाला था, जिससे मालूम हुआ कि उसमें किस सिम का इस्तेमाल हो रहा है. आगे की पड़ताल में पता चला की पटना से लूटा गया मोबाइल राजस्थान के राजनेता इस्तेमाल कर रहें हैं. इसके बाद पुलिस ने बीकानेर के राजनेता से संपर्क साधा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.