पटना में बदमाशों ने मंत्री के निजी सहायक का फोन छीना, राजधानी में बढ़ता जा रहा झपटमारों का आतंक

पटना में झपटमारों का आतंक बढ़ गया है. मंत्री के निजी सहायक का भी फोन छीनकर झपटमार फरार हो गए. जानिए अन्य घटनाओं को भी...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 14, 2024 9:43 AM
an image

पटना में झपटमारों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन राह चलते लोगों के मोबाइल फोन, गले से सोने की चेन वगैरह झपटकर बदमाश फरार हो रहे हैं. इन झपटमारों का शिकार आम से लेकर खास लोग तक हो रहे. पिछले दिनों विधायक की पत्नी के गले से सोने का चेन झपटकर बदमाश फरार हुए थे. उसके बाद कमिश्नर के सचिव का दो मोबाइल फोन हाथ से छीनने की घटना सामने आयी और अब मंत्री के निजी सहायक का मोबाइल फोन छीन कर बदमाश फरार हुए हैं.

मंत्री के निजी सहायक का मोबाइल फोन छीन कर बदमाश फरार

समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी के निजी सहायक छोटे सहनी का मोबाइल फोन पटना में बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनके पॉकेट से निकाल लिया और फरार हो गये. यह घटना 12 सितंबर की रात करीब 8:15 बजे बिहार विधानसभा गोलंबर के पास घटित हुई. इस संबंध में छोटे सहनी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ में सचिवालय थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि वे मंत्री के पोलो रोड स्थित आवास से काम को निबटा कर कदमकुआं राजेंद्र नगर रोड नंबर 11 इ स्थित आवास की ओर जा रहे थे. मोबाइल फोन उनकी शर्ट के पॉकेट में था. वे जैसे ही बिहार विधानसभा गोलंबर के पास पहुंचे, वैसे ही उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और उनके पॉकेट से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीनते हुए फरार हो गये.

ALSO READ: Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का किराया कितना है? आ गयी टिकट की पूरी जानकारी…

मोबाइल फोन छीन कर भाग रहा एक बदमाश पकड़ाया, दूसरा फरार

एक अन्य घटना में भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से दानापुर से फतुहा जाने के क्रम में राजेंद्रनगर टर्मिनल के पास बदमाशों ने नालंदा निवासी रजनीश कुमार के हाथ से झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया. ट्रेन की गति काफी धीमी हो चुकी थी और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर रुकने वाली थी. वे लोग टर्मिनल के प्लेटफॉर्म पर कूद कर भागने लगे. लेकिन लोगों की मदद से कदमकुआं निवासी बादल कुमार को पकड़ लिया गया. हालांकि, उसने मोबाइल फोन अपने दूसरे साथी रेलवे हंटर रोड कदमकुआं निवासी विवेक को दे दिया था. विवेक वहां से फरार होने में सफल रहा. रजनीश कुमार के बयान पर राजेंद्र नगर टर्मिनल जीआरपी ने केस दर्ज कर बादल को जेल भेज दिया है. साथ ही उसके साथी विवेक को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

मॉर्निंग वाक कर घर लौट रही महिला की चेन छीनकर भागे बदमाश

पटना के कदमकुआं थाने के लोहानीपुर काशीनाथ लेन में मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रही महिला राजमणि देवी से बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली. यह घटना शुक्रवार की सुबह सात बजे हुई. पति के साथ मॉर्निंग वाॅक करने के बाद राजमणी देवी ने सब्जी खरीदी और घर लौट रही थीं. इसी बीच उनके काशीनाथ लेन स्थित घर के पास ही उनके पीछे से एक बाइक पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्हें हल्की ठोकर मार दी. इसके कारण वह असंतुलित हो गयीं और उनके गले से झपट्टा मार कर सोने की चेन छीन कर तेज गति से फरार हो गये. जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इसमें बदमाशों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

महिला के गले से मंगलसूत्र छीन कर भाग गये बदमाश

श्रीकृष्णापुरी थाने के सरदार पटेल पथ श्री भागवत कुंज अपार्टमेंट में रहने वाली महिला हेमा कुमारी सिन्हा के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने का मंगलसूत्र झपट्टा मार कर छीन लिया. यह घटना 11 सितंबर की रात 8:45 बजे की है. इस संबंध में हेमा कुमारी ने श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज करा दिया है. बताया जाता है कि हेमा कुमारी का दुकान पुष्पाजंलि अपार्टमेंट हैं. वह अपने काम को निबटा कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बोरिंग रोड में सरोज शृंगार दुकान के पास बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर गले से मंगलसूत्र छीन लिया और यमुना अपार्टमेंट पुलिस चेक पोस्ट की ओर भाग गया.

Exit mobile version