गिरफ्तार छात्रों के मोबाइल की हो रही जांच
सीबाआइ ने इन छात्रों के कॉल डिटेल्स मंगवायी है
संवाददाता, पटना
सीबीआइ ने नीट यूजी 2024 पेपर लीक मामले में पटना एम्स से गिरफ्तार चंदन सिंह, कुमार शानू, राहुल आनंद और करण जैन के मोबाइल फोन, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरणों को कब्जे में ले लिया है. सीबाआइ ने इन छात्रों के कॉल डिटेल्स मंगवायी है, ताकि यह जानकारी मिल सके कि दो-ढाई महीनों में इन छात्रों ने किस-किस से बात की है, इस मामले में गिरफ्तार लोगों के मोबाइल पर पहले बात हुई है या नहीं. सीबीआइ इन चारों छात्रों के इ-मेल एकाउंट और सोशल मीडिया को भी खंगाल रही है.
सीबीआइ के टार्गेट पर संजीव मुखिया के साथ-साथ मेडिकल छात्र और कुछ डॉक्टर भी : सीबीआइ रॉकी और राजू कुमार के साथ ही अन्य दूसरे आरोपितों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, 17 आरोपितों को रिमांड पर लेकर पेपर लीक के नेटवर्क, पैसे के लेन-देन, पेपर के ट्रांसफर, अभ्यर्थियों के संपर्क के बारे में लगातार पूछताछ की जा रही है. सीबीआइ पूछताछ के दौरान मिली सूचना के आधार पर मास्टर माइंड संजीव मुखिया तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. साथ ही कुछ मेडिकल के छात्र और डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पटना एम्स से पहले जोधपुर एम्स के तीसरे वर्ष के छात्र हुकमा राम का नाम भी इस मामले में सामने आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है