Patna News : आज से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए प्रेरित करेंगे 2000 मोबिलाइजर
शहर के लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए शुक्रवार से 2000 मोबिलाइजर घूम-घूम कर प्रेरित करेंगे. 31 दिसंबर तक यह अभियान चलेगा. इसके बाद ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगेगा.
संवाददाता, पटना : शहर के लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग देने के लिए शुक्रवार से 2000 मोबिलाइजर घूम-घूम कर प्रेरित करेंगे. ये सभी वार्डों में कचरा उठाने वाली गाड़ियों के साथ जायेंगे और घर-घर दस्तक देकर लोगों को कचरा सेग्रिगेशन के लिए जागरूक करेंगे. 31 दिसंबर तक यह जागरूकता अभियान चलेगा. उसके बाद ऐसा नहीं करने पर उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. गुरुवार को पटना नगर निगम के सभी अंचल कार्यालय में इसको लेकर बैठक की गयी, जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा टीम को विशेष दिशा-निर्देश दिया गया. गौरतलब है कि राज्यपाल ने 19 सितंबर को मिशन टोटल सेग्रिगेशन की शुरुआत की थी. एक माह की ट्रेनिंग व कई वार्डों में ट्रायल बाद शुक्रवार से सभी 2000 कर्मी शहरवासियों को इसके लिए प्रेरित करेंगे कि वे सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करके ही दें. ऐसा नहीं करने पर उनका कचरा स्वीकार नहीं किया जायेगा.
ड्राइवरों, हेल्पर व मोबिलाइजर की हुई है ट्रेनिंग
प्रशिक्षण के दौरान ड्राइवरों व हेल्पर को स्वच्छता सर्वेक्षण, गाड़ी की लगातार सफाई, सूखा-गीला कचरा अलग-अलग कलेक्ट करने, गाड़ी का रूट मैप, खुले में कचरा फेंकने व सूखा गीला कचरा अलग करने के लिए प्रशिक्षित किया जा चुका है. पटना नगर निगम द्वारा आम लोगों के बीच जाकर कचरे का वर्गीकरण, सूखा-गीला कचरा अलग करने के तरीके, गीले कचरे के निष्पादन के तरीके (खाद बनाने), कचरे की रिसाइकिलिंग के लिए जागरूक किया जायेगा.
गाड़ियों का समय और रूट निर्धारित
पटना नगर निगम द्वारा कर्मियों को एक विशेष लॉग बुक भी दी गयी है, जिसमें वह शहर में घूमने वाली डोर टू डोर गाड़ियों के रूट, वार्ड में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थल और उन तक पहुंचने का समय भी दिया रहेगा. इसके साथ ही कर्मियों को लोग सूखा-गीला कचरा अलग दे रहे हैं या नहीं, नोट कर चिह्नित भी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है