खाली रहे पटना पुलिस के हाथ और चर्चित मॉडल मोना राय ने तोड़ दिया दम, घर के दरवाजे पर मारी गयी थी गोली
पटना में अपराधियों की गोली का शिकार बनीं चर्चित मॉडल मोना रॉय की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी है. रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया है.
पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र के रामनगरी स्थित बसंत कॉलोनी में अपराधियों के द्वारा चलाई गोली का शिकार बनीं चर्चित मॉडल मोना राय की मौत आज रविवार को इलाज के दौरान एक अस्पताल में हो गई है. वहीं इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. इस मामले में कई राज अब मोना राय की मौत के साथ ही दफन हो गये.
बीते मंगलवार को अपराधियों ने मिसेज बिहार की रनर अप रही अनिता देवी उर्फ मोना रॉय (32 वर्ष) को गोली मारी थी. मोना रॉय मूल रूप से बिक्रमगंज की रहने वाली थीं और दो बच्चों की मां थी. उनकी बेटी ने पुलिस को सारा वाक्या बताया था जिसमें कहा गया था कि वो अपनी मां यानी मोना रॉय के साथ रोज दुर्गा मंदिर जाती थीं. मंगलवार को जब मंदिर से लौटीं तो घर के गेट पर पहुंचते ही घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगते ही मोना रॉय वहीं गिर गयी थीं. उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि मोना रॉय की कमर में गोली फंस गयी थी, जिसके कारण आंत में टांके लगाने पड़े थे. वहीं दोनों पैरों पर गोली का असर पड़ा था और एक पैर में लकवा भी मार दिया था. गोली लगने से लीवर भी डाइमेज हुआ था. एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था लेकिन आज रविवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले हैं लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी को नहीं पकड़ा गया है.
गौरतलब है कि दो साल पहले से मॉडलिंग के क्षेत्र में मोना काम कर रही थीं. 2021 में मिस एंड मिसेस ग्लोबल बिहार में रनर अप भी रह चुकी थी. उनके पति सुमन कुमार बोरिंग रोड स्थित कैनन कंपनी के डीलर के यहां सेल्समैन के रूप में कार्यरत हैं. पति ने बताया कि मेरी पत्नी टिक-टॉक भी बनाती थी. साथ ही वह मॉडलिंग भी करती थी. उन्होंने बताया कि 2006 में अनीता के साथ शादी हुई थी.
Published By: Thakur Shaktilochan