मोदी सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास को गति दी : विजय

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल ने व्यापक जनकल्याण के साथ देश के हर नागरिक को ‘आकांक्षी’ बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 30, 2024 1:33 AM

संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पीएम मोदी के 10 वर्षों के कार्यकाल ने व्यापक जनकल्याण के साथ देश के हर नागरिक को ‘आकांक्षी’ बनाया है. जनमानस की सोच और सामर्थ्य में आए इस बदलाव के पीछे मोदी सरकार की योजनाओं के ‘इंटेंट’ और ‘इंटेंसिटी’ का अहम योगदान है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जब बुनियादी ढांचे के विकास को गति दी गयी तो ‘फिजिकल‘ और ‘डिजिट’ दोनों संरचनाओं को आच्छादित किया गया.वर्ष 2014 तक जहां देश में गिने-चुने स्टार्टअप थे, वहीं आज उनकी संख्या लाख से ऊपर है.श्री सिन्हा ने कहा कि देशभर में हुए बदलाव का प्रभाव बिहार में भी दिख रहा है.बिहार की जनता मोदी जी के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version