चौतरफा असफल है मोदी सरकार: शिवानंद

राजद नेता शिवानंद ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चौतरफा असफल है मोदी सरकार. महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी का जीवन तो दूभर हो गया है.यह सरकार घर और बाहर दोनों मोर्चा पर विफल है. मणिपुर का उदाहरण सामने है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 1:13 AM

संवाददाता, पटना

राजद नेता शिवानंद ने सोमवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि चौतरफा असफल है मोदी सरकार. महंगाई और बेरोजगारी से आम आदमी का जीवन तो दूभर हो गया है.यह सरकार घर और बाहर दोनों मोर्चा पर विफल है. मणिपुर का उदाहरण सामने है. तीन लाख की आबादी वाले इस राज्य में एक वर्ष से गृह युद्ध की स्थिति है. अब तक लगभग ढाई सौ लोग हिंसा का शिकार हो चुके हैं. जबकि उस छोटे प्रदेश में चालीस हजार जवान तैनात हैं. विडंबना है कि राज्य और केंद्र दोनों जगह भाजपा की ही सरकार है.रोजाना घंटों बोलने वाले पीएम ने मणिपुर के लोगों से अबतक शांति की अपील तक नहीं की है. यह कैसी सरकार है और कैसे प्रधानमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पड़ोस पांच लाख की आबादी वाला देश है मालदीव. सबकुछ के लिए अब तक भारत पर निर्भर था.वहां के मंत्री ने आरोप लगाया था कि सौर ऊर्जा का प्लांट वहां अदानी लगायें. इसकी इजाजत देने के लिए वहां के राष्ट्रपति पर दबाव डाला था. अभी वहां राष्ट्रपति का चुनाव हुआ. परंपरा रही है विजयी राष्ट्रपति अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत भारत से करता है. लेकिन उस परंपरा को भंग कर वहां के विजयी राष्ट्रपति ने अपनी विदेश यात्रा की शुरुआत चीन से की. यही नहीं चीन के साथ उन्होंने कई समझौते किए. पीएम न घर संभाल पा रहे हैं न पड़ोस. सिर्फ़ दिन रात बोल रहे हैं. लेकिन बोली में न कोई तत्व रहता है न संदेश. सांप्रदायिक आधार पर देश में कैसे ध्रुवीकरण हो, ताकि चुनावी लाभ दिन रात इसी प्रयास में लगे हुए हैं. लेकिन जनता ने देश को इनसे मुक्त कराने का संकल्प लिया है. यह संकल्प चार जून को पुरा होने जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version