16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के हर जिले में बसेगा मोदी और नीतीश नगर, मंत्री रामसूरत राय ने की घोषणा, जानें क्या है पूरी योजना

मानसून सत्र के आखिरी दिन मंत्री रामसूरत राय ने बिहार विधान सभा में घोषणा की है की हर जिले में गरीबों के लिए मोदी नगर और नीतीश नगर बसाया जाएगा. इस योजना की शुरुआत बांका जिले से की जानी है.

बिहार विधान सभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग के मंत्री रामसूरत राय ने कहा है की बिहार में विस्थापितों को बसाये जाने के लिए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नाम से नगर बसाए जाएंगे. सरकार काफी दिनों से इसकी तैयारी कर रही है. और इसका काम अगले तीन महीने में शुरू कर दिया जाएगा. इस योजना की शुरुआत सबसे पहले बांका जिले से होगी.


आवास योजना के तहत पैसा दिया जाएगा

गुरुवार को मंत्री रामसूरत राय ने कहा की पूरे राज्य में गरीबों को सरकार की तरफ से जमीन बांटी जाएगी. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मकान आवास योजना के तहत पैसा दिया जाएगा जिसके बाद आवंटित की गई जमीन पर घर बनवाया जाएगा. उन्होंने कहा की पैसा आने के बावजूद जमीन की कमी के कारण मकान नहीं बन पा रहा है.


गरीबों को बांटा जा रहा पर्चा 

मंत्री रामसूरत राय ने कहा की उन्होंने जब अपने विभाग की समीक्षा की तो पाया की गरीबों में पर्चा बांटा जाना है. लेकिन विगत कुछ वर्षों से पर्चा नहीं बांटा जा रहा है. इसको लेकर कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, मुजफ्फरपुर, जमुई में पर्चा बांटना शुरू किया गया है. हर जिले में विस्थापित 100 से 200 परिवारों को बसाने के लिए पांच से दस एकड़ जमीन आवंटित करने की प्लानिंग है. इसके लिए बांका जिले के रजौन में भूमि चिह्नित कर वहां के जिलाधिकारी को प्लानिंग बताई गई है.

Also Read: हाथ कटने के बाद भी नहीं हारा हौसला, पैरों से दे रहा परीक्षा, आईएएस बनने का है सपना
हर जिले में बनेगा मोदी और नीतीश नगर 

हर जिले में नगर बसाये जाने के पहले चिह्नित जमीन के पास से रोड निकाला जाएगा. और फिर वहां पोल लगाया जाएगा. जिसके बाद जमीन के प्लॉट पर कैम्प लगा कर जमीन आवंटित की जाएगी. और जमीन की चौहद्दी के बारे में भी जानकारी दी जाएगी ताकि आगे जाकर लड़ाई न हो. इसी तरह हर जिले में ऐसे दो नगर बसाये जाने की प्लानिंग है. जिसका नाम मोदी नगर और नीतीश नगर रखा जाएगा. इस योजना को दो साल के अंदर हर जिले में पूरा कर लेने की प्लानिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें